India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजें सामने आ चुके हैं। जहां बीजेपी के नेतृत्व में महायुति ने बंपर जीत हासिल की है। इसमें बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) तीनों ही पार्टियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं। जिसमें बीजेपी को 132, शिवसेना (शिंदे) को 57 और एनसीपी (अजित) को 41 सीटें मिली हैं। इस तरह से महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीट में से 230 सीटें जीतकर महायुति ने इतिहास रच दिया है। हालांकि अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा, क्योंकि एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार तीनों सीएम पद पर अपना दावा ठोक रहे हैं। वहीं इससे पहले शिंदे और फडणवीस दोनों ने ही कहा है कि गठबंधन की तीनों पार्टियां एक साथ बैठकर इस पर विचार करेंगी। इस बीच शनिवार (23 नवंबर) को पीएम मोदी ने भी इशारों-इशारों में संदेश दे दिया है।
दिल्ली में स्थित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि मैं देशभर में बीजेपी एनडीए के कार्यकर्ताओं को बधाई और अभिनंदन देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं एकनाथ शिंदे, मेरे सबसे अच्छे दोस्त देवेंद्र फडणवीस और भाई अजित पवार की प्रशंसा करता हूं। इसमें पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को सबसे अच्छा दोस्त और अजित पवार को भाई बताया, लेकिन सिर्फ एकनाथ शिंदे का नाम लिया। ऐसे में इन बातों को और बल मिलने लगा है कि इस बार महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बीजेपी से ही होगा।
बता दें कि, महायुति विधायक दल की बैठक रविवार (24 नवंबर) को होने की उम्मीद है। वहीं शपथ ग्रहण समारोह सोमवार या मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम या शिवाजी पार्क में होने की उम्मीद है। इससे पहले फडणवीस ने कहा कि इसके लिए एक प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीनों दलों के नेता मिलेंगे और सीएम फैसला करेंगे। विधायक दल की बैठक अलग-अलग होगी। इसके बाद तीनों दलों के नेता मिलेंगे। भाजपा के लिए यह संसदीय बोर्ड है और शिवसेना के लिए यह शिंदे साहब हैं और एनसीपी के लिए यह अजित दादा हैं।
‘एक हैं तो नेक हैं…’, PM Modi की ये बात सुनकर खुशी से झूम उठे सीएम योगी, जानिए क्या है इसके मायने?
Virat Kohli Blocked Rahul Vaidya: हाल ही में राहुल वैद्य ने पैप्स के सामने एक…
KL Rahul: खबरों के मुताबिक मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल…
Gita Updesh: महाभारत में भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र की युद्ध भूमि पर अर्जुन को…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal News: संभल में प्राचीन नक्शों के आधार पर अतिक्रमण हटाने और…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi Arrested: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: दिल्ली सरकार ने महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कोई…