इंडिया न्यूज, Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में 6 दिन से चल रही सियासी उठापठक के बाद अब भाजपा सरकार बनाने की तैयारियों में एक्टिव होती नजर रही है। एक दिन पहले जहां देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे की वड़ोदरा में देर रात को मुलाकात हुई थी। वहीं अब खबर आई है कि केंद्र सरकार ने एकनाथ शिंदे के साथ गए शिवसेना के 15 बागी विधायकों को Y प्लस सुरक्षा दी है।
यह निर्णय विधायकों के घरों और दफ्तरों पर शिवसैनिकों के हमलों के बाद लिया गया है। जानकारी के मुताबिक अब इन्हें CRPF की सुरक्षा मुहैया करवा दी गई है। इन विधायकों के घरों पर CRPF के जवान तैनात कर दिए गए हैं। वहीं 16 बागी विधायकों जिन्हें अयोग्यता का नोटिस मिला है, ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है। बताया गया है कि ये बागी विधायक कोर्ट में शिवसेना विधायक दल के नए नेता के फैसले को भी चुनौती देंगे।
बता दें कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में गुवाहटी में ठहरे विधायकों के लिए होटल की बुकिंग 30 जून तक के लिए बढ़ा दी गई है। इधर महाराष्ट्र में शिवसेना सांसद संजय राउत शिंदे बागी विधायकों पर लगातार हमले कर रहे हैं। संजय राउत ने कहा कि आप शिवसेना छोड़ गए हैं तो अपने बाप के नाम पर पार्टी बनाओ बाला साहब के नाम पर पार्टी क्यों बनाते हो।
राउत ने कहा कि आपके बाप तो दिल्ली, नागपुर में। जबकि हमारे बाप सिर्फ बाला साहब ठाकरे हैं। संजय राउत ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि वे 10 बार अपने बाप को बदल रहे हैं। कभी सूरत जाते हैं, कभी गुवाहाटी जाते हैं। अगर आपके पास पर्याप्त संख्या है तो आप मुंबई क्यों नहीं आते। मैं यहां मुंबई में आपका स्वागत करने के लिए तैयार हूं।
एक तरफ शिवसेना बागियों से सख्ती से निपटने के संदेश दे रही है तो दूसरी तरफ उनको मनाने की कोशिशें भी जारी है। जानकारी के मुताबिक बागियों को मनाने में शिवसेना के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विफल रहे हैं तो अब इस काम में मुख्यमंत्री उद्ध ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने जिम्मेदारी संभालनी शुरू कर दी है। रश्मि ठाकरे ने खुद शिवसेना से बगावत करने वाले विधायकों की पत्नियों को फोन लगाया है।
बताया जा रहा है कि शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने बागी विधायकों की पत्नियों को फोन कर उनसे बात की है। हालांकि उद्धव ठाकरे भी विधायकों की बगावत के बाद से पूरी तरह सक्रिय हैं। उद्धव ठाकरे ने कुछ बागी विधायकों से मैसेज के जरिये बात की है।
ये भी पढ़े : सीएम योगी के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, पुलिस लाइन में हुई एमरजेंसी लैंडिंग
ये भी पढ़ें : परमेश्वरन अय्यर होंगे नीति आयोग के नए सीईओ
ये भी पढ़े : जर्मनी जी-7 शिखर सम्मेलन में पहुंचे पीएम मोदी, वहां के भारतीय प्रवासियों ने किया स्वागत
India News UP(इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश में राजनीति हमेशा गरमाई रहती है। इसी क्रम…
India News Bihar (इंडिया न्यूज), Gaya News: गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में मूर्ति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jahangirpuri Mandir: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में मंदिर परिसर में हुई…
India News RJ (इंडिया न्यूज़), Shanti Dhariwal: एकल पट्टा मामले में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल…
कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को कैलिफोर्निया में हुआ था। उनकी मां का…
Salman Khan Recieved Fresh Death Threat: सलमान खान को मिली इस धमकी से एक बार फिर…