इंडिया न्यूज, Maharashtra Political Crisis : सत्र से पहले विधानभवन में स्थित शिवसेना विधिमंडल पार्टी के कार्यालय को सील कर दिया गया है। सियासी उथलपुतल के बीच रविवार से महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू होने वाला है। सत्र के पहले दिन यानी आज एक साल से खाली स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा। अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जहां शिंदे गुट और बीजेपी की ओर से पूर्व शिवसेना नेता राहुल नार्वेकर को उम्मीदवार बनाया गया है। उद्धव खेमे की ओर से राजन साल्वी ने नामांकन दाखिल किया है।
सरकार के आदेश पर सील हुआ पार्टी ऑफिस!
सत्र से पहले विधानभवन में स्थित शिवसेना विधिमंडल पार्टी के कार्यालय को बंद किया गया है। उद्धव ठाकरे गुट और एकनाथ शिंदे गुट के बीच जारी मतभेद के बीच इस कार्यालय को बंद रखा गया है। हालांकि, अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि किसके कहने पर इसे बंद किया गया है। उधर, सूत्रों का कहना है कि सरकार के आदेश पर कार्यालय को सील करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि महाविकास अघाड़ी का हिस्सा कांग्रेस ने सियासी संकट के बीच विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव कराने के फैसले को चुनौती दी है।