India News (इंडिया न्यूज़),Maharashtra Politics: NCP के नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और प्रफुल पटेल दिल्ली के लिए रवाना हो रहे है। इस बात की जानकारी देते हुए अजित गुट के NCP सुनील तटकरे ने कहा कि बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से मिलने के लिये जाना है। अजित पवार के शपथ ग्रहण के बाद बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से साथ मिलने जाएंगे, इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे भी दिल्ली के लिए निकल सकते है। जानकारी के अनुसार अजित पवार के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए शाम करीब 7.12 बजे एक चार्टर्ड फ्लाइट बुक की गई है।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा
गौरतलब है कि NCP से अचानक अजित पवार के बगावत करने और विधायकों के साथ NDA में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र की राजनीतिक गलियारों में हलचल का महौल है। साल 2024 में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा चुनाव भी होने है। अजित पवार की NCP के NDA में शामिल होने के बाद बीजेपी आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयारियों पर चर्चाएं कर सकती है। आने वाले चुनाव के लिए बीजेपी का लक्ष्य महाराष्ट्र से ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटे निकलने की रखेगी।
बता दें कि 2019 में बीजेपी ने प्रदेश की 48 विधानसभा सीटों में 23 सीटों में जीत दर्ज की थी। वहीं शिवसेना और NCP ने क्रमः 18 और 4 सीटों पर कब्जा किया था। बीजेपी इन्हीं आकड़ों को देखते हुए शिंदे गुट की शिव सेना और NCP के अजित पवार को साथ लेकर आगे बढ़ना चहाती है।