India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra politics: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके गुट के NCP विधायक लगातार दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने मुंबई के वाई.बी. चव्हाण सेंटर पहुंचे। अजित पवार से आने से पहले शरद पवार वाई.बी. चव्हाण सेंटर पर मौजूद थे।
वहीं इस बैठक के बाद अजित पवार के मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि जीत पवार, सुनील तटकरे और मैंने वाईबी चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मुलाकात की। हमने उनसे फिर से एनसीपी को एकजुट रखने का अनुरोध किया और उन्होंने हमारी बात सुनी लेकिन इस पर कुछ नहीं कहा।”
क्या है बैठक के पीछे का कारण
सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार खेमे की शरद पवार से मुलाकात को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि बीते दिन रविवार (16 जुलाई) को अजित पवार की टीम के केवल मंत्रियों के साथ शरद पवार से मुलाकात हुई थी। इसके बाद अजित पवार के स्पोर्टर विधायकों में नाराजगी होने लगे थे। खेमे के विधायकों ने पार्टी मुखिया से सवाल किया कि आपने हमें विश्वास में लिए बिना केवल मंत्रियों से मुलाकात की।
उधर अजित पवार खेमे ने शरद पवार से मुलाकात पर कहा कि के इससे केवल मंत्रियों को ही सहानुभूति मिलेगी लेकिन विधायकों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। इसीलिए अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल सभी विधायकों के साथ दूसरी बार शरद पवार से मिलने वाई बी चव्हाण सेंटर पहुंचे हैं।
लगातार कर रहे मुलाकात
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को अजित पवार पार्टी से बगावत करने के बाद पहली बार शरद पवार से मिलने पहुंचे थे। हालांकि वो उस दौरान अपनी चाची की सर्जरी केे बाद हालत पूछने गए हुए थे। गौरतलब है कि अजित पवार के NCP से बगावत के बाद लगातार महाराष्ट्र में राजनीति हलचल मची पड़ी है।
ये भी पढ़ें – Opposition Parties Meeting: मुझे उम्मीद है कि देश की जनता इस बार भाजपा को बुरी तरह हराकर भेजेगी: अखिलेश यादव