India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति आज गर्मा-गर्मी का माहौल देखने को मिला। एक तरफ मुंबई बांद्रा में NCP के बगावती नेता अजित पवार ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया, तो वहीं NCP प्रमुख शरद पवार ने मुबंई के वाईबी चव्हाण में कार्यकर्ताओं और विधायकों की बैठक बुलाई। इस शक्ति प्रदर्शन में अब तक अजित पवार की ताकत ज्यादा दिख रही है। उनका दावा है कि उनके साथ पार्टी के 40 विधायक हैं। हालांकि आज उनके मंच में 29 विधायक ही दिखे।
आज बांद्रा में अजित पवार ने कार्यक्रम के दौरान शरद पवार और NCP को लेकर तमाम अपने मन की बाते रखी। उन्होंने कहा,” आपने मुझे सबके सामने खलनायक के रूप में दिखाया। मेरे मन में अभी भी उनके (शरद पवार) लिए सम्मान है… आप मुझे बताएं, IAS अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं… राजनीति में भी भाजपा नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं… इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है… आप (शरद पवार) हमें अपना आशीर्वाद दें… लेकिन आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं?.. हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आपकी उम्र लंबी हो।
“उल्लेखनिय है कि बीते चार दिन पहले राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने 8 विधायकों के साथ NDA का दामन थाम लिया। जिसके बात प्रदेश के राजनीति गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। अजित पावर ने NCP के 40 के समर्थन होने के साथ शरद पवार प्रमुख NCP की पार्टी पर अपना दावा बोला है। इसके चलते है NCP के दोनों गुटों ने आज शक्ति प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रताओं और विधायकों की बैठक बुलाई।”
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: पारी बदल सकते हैं CM नीतीश कुमार, बीजेपी से तालुक रखने वाले नेता के साथ की सीक्रेट मीटिंग
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…
आईजीएल ने राजधानी दिल्ली में अभी सीएनजी के दाम नहीं बढ़ाए हैं। जानकारी के लिए…