India News (इंडिया न्यूज़),Maharashtra Politicsृ: उद्धव ठाकरे गुट शिवसेना के नेता संजय राउत ने BJP नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस पर महाराष्ट्र की छवि खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देवेन्द्र फड़णवीस महाराष्ट्र की छवि खराब कर रहे हैं और उनके अंदर निराशा है। उन्होंने कहा कि जो कल तक सीएम थे आज वो दो-दो डिप्टी सीएम के साथ काम कर रहे हैं..जो पहले जूनियर थे आज फड़णवीस उनके नीचे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवेन्द्र फड़णवीस और उनके साथियों ने महाराष्ट्र की राजनीति का स्तर बहुत नीचे कर दिया है।

‘मौजूदा सरकार भ्रष्ट नेताओं से भरी’

उन्होंने कहा,”..उनकी सरकार आने तक हमारा राज्य हर क्षेत्र में आगे था..उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार में काफी बढ़ोतरी हुई है…अजित पवार और छगन भुजबल को देखिए…मौजूदा सरकार भ्रष्ट नेताओं से भरी है..देवेंद्र फड़णवीस को जिम्मेदारी लेनी चाहिए: उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत..उनकी सरकार आने तक हमारा राज्य हर क्षेत्र में आगे था..उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार में काफी बढ़ोतरी हुई है..अजित पवार और छगन भुजबल को देखिए.. मौजूदा सरकार भ्रष्ट नेताओं से भरी है..देवेंद्र फड़णवीस को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।”

 

बता दें कि शिवसेना और NCP  के विधायकों के बगावत करने के बाद संजय राउत लगातार BJP और फड़णवीस पर प्रदेश की राजनीति का स्तर गिराने का आरोप लगाते रहे हैं। वहीं वो लगातार अजित पवार पर भी हमलावर है। अजित पवार के पार्टी से बगावत के दौरान उन्होंने अजित पवार पर भ्रष्टा होने का आरोप लगाते हुए NDA में शामिल होने की बात कही।

यह भी पढ़े-