India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी नेताओं के सीएम बदलने की अटकलों पर विरम लगा दिया है। देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार (24 जुलाई) को कहा कि आजकल कई वरिष्ठ नेता कई तरह के अटकलें लगा रहे है। उन अटकलों में कोई दम नहीं है। मुख्यमंत्री पद में कोई बदलाव नहीं होगा।
“एकनाथ शिंदे इस ग्रैंड अलायंस के नेता बने रहेंगे”
वहीं उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे ही सीएम रहेंगे । अजीत पवार को पहले ही बता दिया गया था की वह उपमुख्यमंत्री रहेंगे हमारे बीच किसी भी प्रकार का मतभेद नहीं है। यह भावना किसी भी पार्टी के नेता को होती है. हालाँकि, मैं बहुत आधिकारिक तौर पर स्पष्ट करता हूँ कि एकनाथ शिंदे इस ग्रैंड अलायंस के नेता बने रहेंगे और वही सीएम बने रहेंगे।
उन्होंने कहा कि इस बारे में हमारे बीच में अच्छे संबंध हैं। कोई भी कन्फ़्यूशन नहीं है। जो लोग भी ऐसे बयान दे रहे हैं कि सीएम बदला जाएगा वो लोग ऐसा बयान देना बंद करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ऐसी भविष्यवाणी करके पतंगबाजी कर रहे हैं और गठबंधन में भ्रम पैदा कर रहे हैं। वो ग़लत बयानबाज़ी कर रहे हैं। उनकी पतंग कट जाएगी ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है।
उन्होंने कहा कोई कुछ भी कहे हम सरकार में विस्तार जल्द ही करेंगे. और सीएम एकनाथ शिंदे ही बने रहेंगे। मेरी बात लोगो के कान खोलने के लिए काफ़ी हैं। समझने वालों के लिए इशारा काफ़ी हैं।
ये भी पढ़ें – Gujarat News: गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत के ढह जाने से 4 लोगों की मौत, मृतक के परिवार को दी जाएगी 4 लाख की मदद