India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics: पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में गर्मी का माहौल है। NCP प्रमुख शरद पवार से अजित पवार की बगावत के बाद सभी दलों को लेकर अलग-अलग अटकलें आने लगी है। वहीं, बीजेपी के केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पूरानी बातों को याद करते हुए दावा किया कि बीजेपी ने शिवसेना को ‘2.5 साल का सीएम फॉर्मूला’ पेश किया था।
उन्होंने कहा “शिवसेना 2.5 साल के लिए सीएम पद चाहती थी। मैंने दोनों पक्षों (बीजेपी और शिवसेना) को इस मुद्दे को सुलझाने की सलाह दी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हां, लेकिन अमित शाह ने ‘2.5 साल के सीएम’ का प्रस्ताव नहीं दिया था।”
केंद्रीय मंत्री ने NCP की बात करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे की तरह शरद पवार के भी बुरे दिन शुरू हो गए हैं। अगर उन्होंने (शरद पवार) गठबंधन (बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ) किया होता, तो उन्हें केंद्र में मंत्री पद मिल सकता था या राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार भी बन सकते थे।
VIDEO | "Like Uddhav Thackeray, Sharad Pawar's bad days have started. If he (Sharad Pawar) had allied (with the BJP-led NDA), he could have got a ministerial berth at the Centre or might have even become a candidate for the presidential post," says Union Minister Ramdas Athawale… pic.twitter.com/xipy4dNCOr
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2023
गौरतलब है कि अजित पवार एंड टीम के NDA में शामिल होने के बाद प्रदेश में बीजेपी की आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पिच और भी मजबूत हो गई है। हालांकि अजित पवार और NDA के विरुध NCP प्रमुख शदर पवार प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और अपने समर्थकों को जोड़ने की कोशिश में लगे हैं।
ये भी पढ़ें – WB Panchayat elections: उपद्रवियों ने पुलिस वाहन में लगा दी आग, ममता सरकार पर हमलवार हुई BJP
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.