India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra politics: कुछ समय से महाराष्ट्र के राजनीति में हलचलें तेज हो गई है। इसी बीच शरद पवार और अजित पवार के बीच गुप्त मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के राजनीतिक में हलचलें काफी तेज हो गई है। इन दोनों बड़े नेताओं की मुलाकात कही और नही बल्कि शनिवार को पुणे में एक व्यवसायी के घर पर हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, कोई बड़ी रणनीति तैयार होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।
बता दें कि, अजित पवार एनसीपी के मुखिया हैं। वह एनसीपी से कुछ विधायक को तोड़कर शिंदे सरकार में अपनी जगह बनाई है और उपमुख्यमंत्री पद का शपथ लिया था। इस मुलाकात के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अमोल मिटकारी ने कहा कि, दोनों नेताओं के बीच पारिवारिक मुलाकात भी हो सकती है।
दोनो नेता शरद पवार और अजित पवार शनिवार को दोपहर करीब एक बजे पुणे के कोरेगांव पार्क क्षेत्र में व्यवसायी के आवास पर देखा गया है। फिर वह शाम पांच बजे के आस-पास वापस गए। दोनों के बीच लगभग दो घंटे मुलाकात के बाद, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को शाम 6:45 बजे कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए एक कार में परिसर से बाहर निकलते दिखे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दावा किया जा रहा है कि, पवार गुट बड़े नेता और महाराष्ट्र राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल भी बैठक में शामिल हुए। शरद पवार और अजित पवार अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए शनिवार को पुणे में थे। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि, उनसे पवार और जयंत पाटिल से पूछना बेहतर होगा कि, बैठक के दौरान क्या बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि शरद पवार और अजित पवार परिवार के सदस्य हैं।
ये भी पढ़ें – No Confidence Motion: संसद में चर्चा के दौरान हनुमान चालीस पढ़ने लगे शिवसेना सांसद, जानें क्या है पूरा मामला?
Cow Meat Smuggling In Greater Noida: फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मांस को नष्ट…
India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham Padayaatra: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम…
Shri Krishna's Word To Arjuna: श्रीकृष्ण ने कलियुग में होने वाले परिवर्तनों को विस्तार से बताया।
इरफान सोलंकी इस वक्त जेल में हैं, उनकी जगह सपा ने उनकी पत्नी को सीसामऊ…
Modi Putin Viral Video: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Jama Masjid News: संभल जिले की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण…