India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics: अजित पवार के अचानक पार्टी से बगावत के बाद  महाराष्ट्र के लगभग सभी राजनीतिक दलों में हलचल मंच गई। NCP के दो फाड़ के बाद प्रदेश के विपक्षी दल कांग्रेस और शिवसेन (उद्धव गुट) ने तुरंत अपने नेताओं और विधायकों की बैठक बुलाई। वहीं, सत्ता पक्ष की शिंदे गुट शिवसेना भी इससे अछूत नहीं रह पाई है।

जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम अजित पवार समेत 8 नेताओं को मंत्रियों दिए जाने पर शिंदे गुट शिवसेना के कई विधायक और नेता पार्टी से रुष्ठ है। इस बावत एकनाथ शिंदे अपने नेताओं के साथ बैठक भी कर चुके हैं। वहीं, अटकलें ये भी थी कि शिंदे गुट के कई नेता पार्टी के NCP के साथ गठबंधन को लेकर भी नाराज हैं और एक नाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

एकनाथ शिंदे गुट ने बुलाई मीटिंग

वहीं आज इसको लेकर एकनाथ शिंदे ने अपने बंगले वर्षा में अपने नेताओं और विधायकों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने साफ किया कि सीएम एकनाथ शिंदे का इस्तीफा अफवाह है। उन्होंने कहा कि विधायकोंं और सांसदों का चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में होगा।

‘एकनाथ शिंदे का इस्तीफा अफवाह है’

शिवसेना की मीटिंग खत्म होने के बाद उन्होंंने कहा, “महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने कहा, ‘सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लोकसभा के आगामी सत्र, महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र, क्या विधायक हैं, इसे लेकर बैठक हुई. ,सांसदों, विधान पार्षदों को भविष्य में विकास कार्य कैसे करना है, संगठन को कैसे बढ़ाना है…कहीं भी हमारे विधायकों में कोई नाराजगी नहीं है (अजित पवार के आगमन को लेकर), हम सभी को एकनाथ शिंदे पर भरोसा है…के बारे में जानकारी उनका (एकनाथ शिंदे का) इस्तीफा अफवाह है… सभी सांसदों और विधायकों का चुनाव एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में होगा…”

ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh: शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद पीड़ित दशमत रावत का बयान, कहा- मैं मंत्री जी से मिला और..