India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारे के साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार अगले चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इस बीच राज्य की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात की है। वहीं दूसरी ओर अजित दादा भी अपनी चुनावी चालों में व्यस्त हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री फडणवीस ने संकेत दिए हैं कि अगले तीन महीने में राज्य में एक और चुनाव होने वाला है। विधानसभा चुनाव में महायुति को जबरदस्त सफलता मिली है। इस चुनाव में भाजपा ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं। विधानसभा चुनाव के बाद ही भाजपा ने स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। 

पिछले तीन साल से नहीं हुए हैं स्थानीय निकायों के चुनाव

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, राज्य में पिछले तीन साल से स्थानीय निकायों के चुनाव रुके हुए हैं। इसमें बीएमसी के चुनाव भी शामिल हैं। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। जनवरी में सुनवाई होने की संभावना है। फडणवीस ने कहा है कि सुनवाई 4 जनवरी को है और तीन महीने के अंदर चुनाव हो जाने चाहिए। फडणवीस ने यह बात नागपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कही। तो वहीं दूसरी तरफ अगर हम पवार परिवार की राजनीति की बात करें तो अजित पवार गुट और शरद पवार गुट की सत्ता को लेकर राजनीति जारी है।

मंत्री न बनाए जाने से एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल नाराज हैं। उपमुख्यमंत्री और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने उनसे निपटने के लिए चाल चल दी है। अजित पवार ने नासिक में एक नेता को पावर देना शुरू कर दिया है, ताकि भुजबल की नाराजगी का खामियाजा उन्हें न उठाना पड़े।

GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग

अजित पवार ने इस नेता को दिया पावर

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, छगन भुजबल राज्य में बड़े ओबीसी नेता हैं। उन्होंने समता परिषद के जरिए ओबीसी समुदाय में पैठ बनाई है। इसके अलावा बिहार और कुछ अन्य राज्यों में भी उनके संगठन की अच्छी खासी ताकत है। छगन भुजबल द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद अजित पवार भी एक्शन मोड में आ गए हैं। संभावित नुकसान को कम करने के लिए अजित पवार ने माणिकराव कोकाटे को पावर दे दी है। माणिकराव कोकाटे को सीधे कृषि मंत्री बनाकर भुजबल को झटका दिया है। माणिकराव कोकाटे की छगन भुजबल से राजनीतिक दुश्मनी है। मंत्री बनने के बाद कोकाटे का पहला दौरा छगन भुजबल के येवला विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है। एनसीपी में गुटबाजी की राजनीति में माणिकराव कोकाटे हमेशा अजित पवार के साथ रहे हैं।

Delhi Police: 175 बांग्लादेशियों को पुलिस ने लिया हिरासत में! दस्तावेज जांच के बाद होगी वापसी की तैयारी

शरद पवार ने सीधे फडणवीस को किया फोन

शरद पवार ने सीधे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन किया है। उनकी फोन पर हुई बातचीत का वीडियो सामने आया है और यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, शरद पवार ने रविवार को भीमाथड़ी मेले में घूमते हुए महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने फडणवीस को फोन कर पुणे में भीमाथड़ी यात्रा और दिल्ली में साहित्य सम्मेलन में आने का अनुरोध किया। इससे पहले पवार ने रविवार सुबह मोदी बाग में साहित्य सम्मेलन के आयोजकों से मुलाकात की थी। इसी पृष्ठभूमि में शरद पवार ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात की। पवार ने फडणवीस से बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या और परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत के मामले की भी जांच करने का अनुरोध किया।

रवींद्र जडेजा के चलते कैंसिल हुआ भारत और ऑस्ट्रेलियाई के बीच मैच! जाने क्या है प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के पीछे का सच?