India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra News: महाराष्ट्र से हैरान करने वाला खबर सामने आ रहा है। जहां हिंगोली से शिवसेना लोकसभा सांसद हेमंत पाटिल ने इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा मराठा आरक्षण की मांग और बवाल के बीच आया है।हेमंत पाटिल ने मराठा समुदाय के साथ एकजुटता दिखाने के लिए दिल्ली में लोकसभा सचिवालय को अपना इस्तीफा भेज दिया।
नासिक से सांसद हेमंत गोडसे ने सीएम एकनाथ शिंदे को अपना इस्तीफा भेज दिया। पाटिल ने कहा कि लोकसभा स्पीकर अपने दफ्तर में उपस्थित नहीं थे, ऐसे में उन्होंने अपना इस्तीफा कार्यालय सचिव को सौंप दिया. दोनों सांसदों को एकनाथ शिंदे का करीबी माना जाता है।
बताया जा रहा है कि मराठा समुदाय के यवतमाल में आंदोलनरत सदस्यों ने पाटिल को लोकसभा की सदस्यता से कथित तौर पर इस्तीफा देने को कहा। पीटीआई के मुताबिक पाटिल ने मौके पर ही अपना इस्तीफा आंदोलनकारियों को सौंप दिया।
इससे पहले पाटिल ने खुद को मराठा समुदाय का कार्यकर्ता बताते हुए कहा, ‘‘इस मुद्दे के प्रति पूरे देश का ध्यान आकृष्ट करने के लिए मैं दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष से मिलूंगा और अपना इस्तीफा दूंगा। कई मराठा युवाओं ने पिछले कुछ दिनों में इसके (आरक्षण के) लिए आत्महत्या की है।’’ खुद के सांसद होने का उल्लेख करते हुए हेमंत पाटिल ने कहा कि पद आते-जाते रहेंगे, लेकिन समुदाय हमेशा बना रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘समुदाय की स्थिति आर्थिक और शैक्षणिक रूप से बदतर हो गई है। इसलिए मराठों को आरक्षण मिलना चाहिए।’’
गोडसे ने इस्तीफा को लेकर कही यह बात
नासिक में शिवसेना सांसद हेमंत गोडसे ने नासिक ने अपना इस्तीफा तब तैयार किया जब अनशन कर रहे मराठा प्रदर्शनकारियों ने उनसे इस मामले पर अपना रुख साफ करने को कहा। उन्होंने अपना इस्तीफा सीएम शिंदे को सौंप दिया और उनके अपील की कि मराठा समुदाय को जल्द से जल्द आरक्षण दिया जाए। गोडसे ने कहा, “मराठा समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैं संसद सदस्य के रूप में इस्तीफा दे रहा हूं।”
ये भी पढ़े
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़), Bihar Teacher: सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नित…