India News(इंडिया न्यूज), Maharashtra: देश के बहुत से राज्यों में गर्मी का प्रकोप इस कदर देखा गया कि लोग मानसून के लिए तरस गए। 18 जून के बाद कुछ राज्यों में गर्मी से राहत देखने को मिली लेकिन किसी ने सोचा न था कि ये बरसात अपने साथ किसी का काल लेकर आएगी। महराष्ट्र से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है जहां लोग बरसात का आनंद ले रहे थे तभी तेज हवा के कारण टीनशेड फुटबॉल ग्राउंड पर आकर गिरे जिससे 7 बच्चे गायल हो गए। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
शुक्रवार रात तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के ठाणे में एक फुटबॉल मैदान पर टिन शेड गिर गया। इस हादसे के वक्त करीब 17 बच्चे मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे। इस हादसे में 7 बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए पास के बेथनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
इस बीच, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक घायल बच्चों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि 17 से 18 बच्चे वहां फुटबॉल खेलने गए थे। तेज हवाओं के कारण दूसरी सोसायटी का टिन शेड जमीन पर गिर गया। इसमें 7 बच्चे घायल हो गए। 4 बच्चों की हालत ठीक है जबकि 3 गंभीर हैं।
विधायक प्रताप सरनाईक ने कहा कि उन्होंने इस हादसे की जानकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दे दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी परिवार को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी बच्चों का अच्छे से इलाज किया जा रहा है। हमने डॉक्टरों और प्रशासन से भी कहा है कि हम सभी के इलाज की जिम्मेदारी लेंगे।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…