महाराष्ट्र (Maharashtra) के रेजिडेंट डॉक्टर आज से हड़ताल  (Resident Doctors on strike) पर हैं। जिनका कहना है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है। तो आज से वो गैर इमरजेंसी सर्विस (Emergency Service) को बंद कर देंगे। दरअसल, उनकी नाराजगी कई चीजों को लेकर है। जिसको वो पूरी करने की डिमांड कर रहे हैं। इस हड़ताल में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर समेत जूनियर डॉक्टर भी शामिल हैं।

 

बता दें Ani के रिपोर्ट के मुताबिक रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस हड़ताल को लेकर कहना है कि कि उनकी कई मांगों में वरिष्ठ रेजिडेंट के लिए नए पद सृजित करना, 7वें वेतन आयोग के अनुसार डीए, सरकार द्वारा कोविड सेवा बकाया का भुगतान नहीं करना शामिल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हड़ताल में महाराष्ट्र असोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स जिसमें जूनियर और सीनियर दोनों ही रेजिडेंट डॉक्टर शामिल हैं।

जिनका कहना है कि वो आज से सिर्फ और सिर्फ इमरजेंसी सेवा देंगे बाकी गैर  इमरजेंसी सर्विस को बंद कर देंगे। बता दें कि जिन जूनियर डॉक्टरों ने अपनी पोस्ट ग्रैजुएट की पढ़ाई पूरी कर सरकारी मेडिकल कॉलेज से डिग्री प्राप्त कर ली है, वो सीनियर पदों पर प्रमोशन की राह देख रहे हैं। तो वहीं जिन सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी पीजी की डिग्री हासिल कर सरकारी अस्पताल में एक साल की प्रैक्टिस को पूरा कर लिया है, वो भी हड़ताल पर हैं।