India News (इंडिया न्यूज), Maharastra Politics: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर गतिरोध खत्म हो गया है। देवेंद्र फडणवीस आज (5 दिसंबर) नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। साथ ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री का पद संभालेंगे। वहीं महाराष्ट्र के सियासी दिग्गजों में शुमार इन तीनों का सत्ताधारी सरकार में रुतबा क्या है, यह तो सबको पताहैं। अब आइए जानते हैं कि दौलत और शोहरत के मामले में इन दिगज्जो में कौन किस पर भारी है?
देवेंद्र फडणवीस दंपत्ति की कुल संपत्ति की बात करें तो चुनावी हलफनामे के अनुसार देवेंद्र फडणवीस की कुल संपत्ति करीब 5.2 करोड़ रुपये है। उनके पास 56 लाख रुपये की चल संपत्ति और 4.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं, उनकी पत्नी अमृता फडणवीस की कुल संपत्ति 7.9 करोड़ रुपये है। उनके पास 6.9 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 95 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। इसका मतलब है कि फडणवीस दंपत्ति की कुल संपत्ति 13 करोड़ रुपये है।
बता दें कि, महाराष्ट्र की सत्ता संभालने के बाद अब उपमुख्यमंत्री बन चुके एकनाथ शिंदे का अलग ही दबदबा है। चुनावी नामांकन के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 37,68,58,150 रुपये है। खास बात यह है कि पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति में तीन गुना इजाफा हुआ है। दरअसल, साल 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी संपत्ति 11,56,72,466 रुपये थी, जो 2024 में पांच गुना बढ़कर 37 करोड़ रुपये हो गई। उनके पास 1,44,57,155 रुपये की चल संपत्ति है। जबकि उनकी पत्नी के पास 7,77,20,995 रुपये की चल संपत्ति है। इसके अलावा उन्होंने सोने और जमीन में भी निवेश किया है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद पर दुबारा बैठने जा रहे अजित पवार के पास कुल 45.37 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके पास 8.22 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 37.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। टोयोटा कैमरी और होंडा सीआरवी कार, एक ट्रैक्टर, चांदी के आभूषण, एफडी, शेयर, बॉन्ड में उनका अच्छा निवेश है। वहीं उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार के पास 14.57 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 58.39 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। अजित पवार राजनीति के साथ-साथ कारोबार में भी माहिर खिलाड़ी हैं। कई कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी है।
दरअसल, तीनों नेताओं में अजित पवार पैसों के मामले में सबसे ताकतवर हैं। देवेंद्र फडणवीस के मुकाबले एकनाथ शिंदे सबसे अमीर हैं। जहां देवेंद्र फडणवीस के पास 13 करोड़ रुपये की संपत्ति है, वहीं एकनाथ शिंदे के पास 37 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इन दोनों से आगे अजीत पावर है, जिसकी संपत्ति 45.37 करोड़ रुपये है।
India News (इंडिया न्यूज), Cricket/Tennis Betting:मध्य प्रदेश में क्रिकेट और टेनिस सट्टेबाजी के नेटवर्क पर…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक हैरान कर देने…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने…
India News (इंडिया न्यूज़)Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के क्रम में…
India News (इंडिया न्यूज़)Delhi elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत गरमा…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले…