India News (इंडिया न्यूज): Mahayuti Leaders After Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग हो चुकी है। इसके बाद चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे भी आ चुके हैं। आखिरी फैसला तो 23 नवंबर को आने वाले नतीजे ही करेंगे लेकिन फिलहाल तो किस्मत महायुति के फेवर में है। एग्जिट पोल में बीजेपी के गठबंधन को ही बढ़त मिली है। इस खबर के सामने आने के बाद सीनियर नेताओं के बीच खुशी की लहर है और इस माहौल के दौरान महायुति में कुछ बड़ा होने के इशारे मिल रहे हैं। इस बाबत डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और RSS प्रमुख मोहन भागवत के बीच बातचीत के बाद बड़ी योजना भी तैयार हुई है।
दरअसल, 23 नवंबर से पहले महाराष्ट्र चुनावों के नतीजों का अंदाजा एग्जिट पोल्स में लगाया गया, जिसमें महायुति को लीड मिलती दिखाई दे रही है। इस खुशखबरी के दूसरे दिन ही बीजेपी के सीनियर नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुलाकात की। दोनों की ये मीटिंग RSS मुख्यालय में हुई, जो करीब 20 मिनट तक चली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में भैयाजी जोशी भी मौजूद रहे।
इस मीटिंग के बाद किसी भी नेता की ओर से कोई खबर नहीं दी गई लेकिन कयासों का दौर शुरू हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो RSS ने महाराष्ट्र के सीएम फेस के लिए फडणवीस के नाम पर मुहर लगा दी है। फडणवीस के सपोर्ट में बीजेपी पहले से ही है। ऐसे में हो सकता है कि देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री हों।
कांग्रेसियों ने उद्धव को दिया धोखा? आखिरी दिन किया ऐसा काम…सदमे में आ गई शिवसेना
बता दें कि इस बार महाराष्ट्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है, मतदानों का आंकड़ा इन चुनावों में 65 प्रतिशत को पार कर गया है। इसका फायदा किसे मिलेगा ये तो नतीजे आने के बाद ही पता चल सकेगा। हालांकि, फडणवीस इसे अपने संगठन के लिए आशीर्वाद मान रहे हैं।
Adani Group: अडानी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि, अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ…
Tawaif Dalipabai: नरोत्तमदास, जद्दनबाई के दीवाने थे और उनसे शादी करने के लिए उन्होंने इस्लाम…
India News (इंडिया न्यूज) Jaipur news: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान कर देने…
India News UP(इंडिया न्यूज),Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव में हुई एक शादी इस…
India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के…
India News (इंडिया न्यूज), Pashchim Champaran: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक…