India News (इंडिया न्यूज),  Mahendrajeet Singh Malviya: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटका मिल रहा है। इसी बीच कांग्रेस से 40 साल का नाता तोड़कर महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने भाजपा का दामन थामा है। आज (सोमवार) भाजपा कार्यालय में उन्होंने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी समेत अन्य वरीष्ट नेताओं के सामने उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने दिया छात्रों को तोहफा, तीन IIM और 20 केंद्रीय विद्यालयों समेत इसका करेंगे उद्घाटन

कांग्रेस के पास कोई विजन नहीं

महेंद्रजीत सिंह मालवीया सदस्यता ग्रहण करते हुए कहें कि ‘मैं छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ा  हूं। मुझे ऐसा लगा रहा है कि मैं अपने घर वापस आया हूं।’ इतना ही नहीं उन्होंने भाजपा के बारे में तारीफ करते हुए कहा कि विकास केवल भाजपा कर सकती है। उनके (कांग्रेस) पास कोई विजन ही नहीं है। बता दें कि सदस्यता लेने से पहले कल रात उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के राम मंदिर आमंत्रण आरोप पर नेटिज़न्स की प्रतिक्रिया, नेता को बताया झूठों का राजा

अबतक का सफर

बता दें मालवीय का राजनीतिक सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने एक बार सांसदी भी संभाली है। इसके अलावा कांग्रेस में पूर्व उपाध्यक्ष, विधायक, जिला प्रमुख और कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। साथ ही आदिवासी कांग्रेस सेल के कार्यवाहक अध्यक्ष भी रहे हैं।