India News(इंडिया न्यूज),Mahua Moitra: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। जहां पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने (कैश फॉर क्वेरी) के मामले में फंसी टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने संसद से निष्कासित करने की सिफारिश की है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, एथिक्स कमेटी ने महुआ के आचरण को आपत्तिजनक, अनैतिक, जघन्य और आपराधिक मानते हुए केंद्र सरकार से इसकी समय रहते कानूनी, संस्थागत जांच की सिफारिश की है। जिसके बारे में एथिक्स कमेटी ने एक बयान जारी कर कहा है कि, महुआ मोइत्रा और कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के बीच नकद लेन-देन की जांच केंद्र द्वारा की जानी चाहिए।
वहीं एथिक्स कमेटी के इस आरोप के बाद टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए इसे भाजपा की साजिश बताया है। बता दें कि, मोइत्रा ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि, ‘आचार समिति के अध्यक्ष मीडिया से खुलकर बात करते हैं। कृपया लोकसभा नियम देखें। एक “शपथ पत्र” मीडिया तक कैसे पहुंचता है? चेयरमैन को पहले इसकी जांच करानी चाहिए कि ये लीक कैसे हुआ। मैं दोहराती हूं – बीजेपी का एक सूत्रीय एजेंडा मुझे अडानी पर चुप कराने के लिए लोकसभा से निष्कासित करना है।
जानकारी के लिए बता दें कि, संसदीय आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने महुआ मोइत्रा को लेकर कहा था कि, व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी ने टीएमसी सांसद महुआ-मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एथिक्स पैनल को दिए अपने 3 पेज के हस्ताक्षरित हलफनामे में, दर्शन हीरानंदानी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के साथ अपनी दोस्ती को स्वीकार किया था और दावा किया था कि लोकसभा सदस्य ने अदानी समूह पर हमला करने को प्रसिद्धि के मार्ग के रूप में देखा। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, ‘महुआ मोइत्रा लोकसभा चुनाव 2019 में सांसद बनी थी। उसे उसके दोस्तों ने सलाह दी थी कि प्रसिद्धि का सबसे छोटा रास्ता नरेंद्र पर हमला करना।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…