India News (इंडिया न्यूज़), Mahua Moitra: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले को लेकर मंगलवार को लोकसभा की एथिक्स कमेटी बैठक करेंगी। लोकसभा की एथिक्स कमेटी का नेतृत्वा बीजेपी नेता विनोद कुमार सोनकर करेंगे।

वहीं इस कमेटी टीएमसी सांसद के खिलाफ लोकसभा में सवाल पूछने के बदले पैसे लेने के कथित आरोपों पर एक ड्राफ्ट रिपोर्ट भी पेश करेगी। बता दें कमेटी महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) के खिलाफ सख्त एक्शन की सिफारिश कर सकता है। इसमें टीएमसी सांसद के लोकसभा में कार्यकाल को लेकर अयोग्य घोषित करना भी शामिल है।

इससे पहले भी ये मामला आया था सामने

खबरों की माने तो पैनल 2005 में सामने आए कैश फॉर क्वेरी को एक उदाहरण के तौर पर देख सकता है। बता दें कि पैसे लेकर सदन में सवाल उठाने के आरोपों के चलते,  इस केस में उन सभी 11 सांसदों को संसद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया। हालांकि, इस मामले के सुप्रीम कोर्ट जाने के बाद दो साल तक चली सुनवाई चली और  शीर्ष अदालत ने जनवरी 2007 में इन सभी आरोपी सांसदों की अयोग्यता पर रोक लगा दी थी।

कमेटी ने जारी किया नोटिस

बता दें कि एथिक्स कमेटी की तरफ से रविवार (5 नवंबर) को बैठर को लेकर नोटिस अपलोड किया गया। इस नोटिस में कहा गया कि, ‘सांसद निशिकांत दुबे के जरिए 15 अक्टूबर, 2023 को सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत दी गई। महुआ के खिलाफ संसद में कैश फॉर क्वेरी मामले से जुड़े होने का कथित आरोप है। एथिक्स कमेटी सांसद महुआ मोइत्रा के कथित तौर पर इस मामले से जुड़े होने की जांच में ड्राफ्ट रिपोर्ट पर विचार कर रही है और उसे अपनाने वाली है।’ बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा अपने उपर लगे आरोपों को खारीज कर रही है।

Also Read:-