India News (इंडिया न्यूज़), Mahua Moitra Issue: लोकसभा अध्यक्ष को बीजेपी के नेता द्वारा महुआ मोइत्रा के खिलाफ रिश्वत लेने के कथित आरोप में पत्र लिखाने के बाद TMC नेता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल सुत्रों के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा के खिलाफ सवाल पूछने के बदले रिश्वत लेने संबंधी बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत को निचले सदन की आचार समिति के पास भेज दिया है।
बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए एक उद्योगपति से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।
वहीं बीजेपी सांसद के इस आरोप को TMC नेता महुआ ने आधारहीन बताया और लोकसभा स्पीकर बिरला से आग्रह किया है कि उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित करें। बता दें कि लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष बीजेपी सांसद विनोद कुमार सोनकर हैं।
उन्होंने कहा था, “फर्जी डिग्रीवाला और बीजेपी के अन्य दिग्गजों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के कई मामले लंबित हैं। लोकसभाध्यक्ष द्वारा उनके निपटारे के तुरंत बाद मेरे खिलाफ किसी भी प्रस्ताव का स्वागत है।”
निशिकांत दुबे ने बिरला को लिखे पत्र में विशेषाधिकार के उल्लंघन, सदन की अवमानना और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-ए के तहत एक अपराध में संसद सदस्य महुआ मोइत्रा की सीधी संलिप्तता का आरोप लगाया है।
इस मामले में मिली पत्र से जानकारी मिली है कि वकील ने तृणमूल कांग्रेस नेता और एक व्यवसायी के बीच रिश्वत के लेन-देन के सबूत साझा किए हैं। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया है कि लोकसभा में मोइत्रा के पूछे गए 61 में से 50 सवाल अडानी समूह पर केंद्रित थे।
यह भी पढ़ेंः-
Nepal: विदेशी मुद्राओं के साथ चीनी मूल का भारतीय नागरिक गिरफ्तार, जांच के दौरान ये बातें आई सामने
Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच बढ़ा तनाव, इस दौरान इजरायल दौरे पर रवाना हुए जो बाइडन
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…
US Attorney General: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (21 नवंबर) को फ्लोरिडा…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…