India News (इंडिया न्यूज़), Mahua Moitra: 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद के पहले सत्र के छठे दिन राहुल समेत कई विपक्षी नेताओं ने सत्ता पक्ष पर हमला बोला। इसके साथ ही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी सत्ता पक्ष को घेरते हुए कहा कि पिछली बार जब मैं यहां खड़ी थी तो मुझे बोलने नहीं दिया गया। संसद में एक सांसद की आवाज दबाने की बहुत बड़ी कीमत सत्ता पक्ष को चुकानी पड़ी है। मेरी आवाज दबाने की कोशिश में जनता ने आपके 63 सांसदों को हमेशा के लिए बैठा दिया।

टीएमसी सांसद ने आगे कहा कि, “द्रौपदी की तरह मेरा चीरहरण हुआ लेकिन जनता मेरे लिए कृष्ण बन गई।” पीएम मोदी को संबोधित करते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री सर, आपको यहां आए एक घंटा हो गया है, मैं आपसे विनती करती हूं कि मेरी भी बात सुनिए। डरिए मत, आप आज दो बार मेरे क्षेत्र में आए, सुनते रहिए सर।

महुआ मोइत्रा ने केंद्र पर साधा निशाना

अपनी प्रतिक्रिया जारी रखते हुए टीएमसी सांसद ने किसानों की मांगों को पूरा न करने और नीट को लेकर चल रहे विवाद को लेकर भी केंद्र पर निशाना साधा है। आगे उन्होंने कहा कि लोग मुझसे कहते थे कि मैंने सब कुछ खो दिया है। लेकिन इसके बावजूद मैंने एक चीज हासिल की है। वो है डर से मुक्ति। अब मुझे कोई नहीं डरा सकता। इसके साथ ही उन्होंने लद्दाख के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा।

माइक विवाद पर बोले स्पीकर ओम बिरला

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने माइक विवाद पर विपक्ष को चुप करा दिया। सदन में माइक बंद करने के आरोपों पर ओम बिरला ने कहा कि कुर्सी पर बैठा व्यक्ति माइक को नियंत्रित नहीं करता है। अध्यक्ष के अलावा अध्यक्ष पैनल के सदस्य भी कुर्सी पर बैठते हैं। अध्यक्ष पैनल में सभी दलों के सदस्य होते हैं।

Pakistan Blasphemy: पाकिस्तान में ईसाई धर्म के शख्स को मौत की सजा, सोशल मीडिया पर डाली थी ये पोस्ट