देश

Mahua Moitra: एक कुत्ते की वजह से फंसी महुआ मोइत्रा, एक्स पार्टनर ने लगाए गंभीर आरोप

India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra News: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उन पर लगातार कई आरोप लगाए जा रहे हैं। इन आरोपो की शुरुवात 15 अक्टूबर को हुई जब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने महुआ पर आरोप लगाए थे कि महुआ ने संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे और तोहफे लिए थे। इसके बाद अब एक कुते का मामला सामने आया है।

रोटविलर ब्रीड के कुत्ते की कस्टडी को लेकर विवाद

बता दें कि महुआ और अनंत देहाद्रई के बीच तीन साल के रोटविलर ब्रीड के कुत्ते की कस्टडी को लेकर विवाद है। इस रोटविलर कुत्ते का नाम हेनरी है, जो फिलहाल महुआ के पास है। जय अनंत देहाद्रई इस कुत्ते की कस्टडी अपने पास चाहते हैं। देहाद्रई ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को आरोप लगाया है कि महुआ ने कहा है वह हेनरी को उन्हें लौटा देंगी, अगर वह कथित ‘सवाल पूछने के बदले कैश लेने’ के मामले में हीरानंदानी ग्रुप के साथ उनके संबंधों को लेकर सीबीआई को की गई शिकायत वापस ले लेते हैं।

जय अनंत देहाद्रई ने क्या कहा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर देहाद्रई ने लिखा, ‘कल दोपहर हेनरी के बदले मुझे सीबीआई को की गई शिकायत और निशिकांत दुबे को लिखे पत्र को वापस लेने के लिए मजबूर करने की कोशिश की गई. मैंने साफ कर दिया और कहा कि मैं सीबीआई को जानकारी दूंगा.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैसेज करने वाला बेहद मासूम है, लेकिन वह अपने बारे में सबकुछ उजागर कर रहा है.’ महुआ और देहाद्रई दोनों ने ही एक दूसरे पर हेनरी को चुराने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस में केस भी दर्ज करवाया गया है.

अनंत देहाद्राई कौन हैं

बता दें जय अनंत देहाद्राई सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जय अनंत देहाद्राई और महुआ मोइत्रा दोनों पहले दोस्त थे, बाद में दोनों में झगड़ा हो गया। मोइत्रा ने पिछले छह महीनों में आपराधिक अतिक्रमण, चोरी, अश्लील संदेश और दुर्व्यवहार के लिए देहाद्राई के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। जय अनंत ने CBI में मोइत्रा के खिलाफ सबूत देकर शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद यही सबूत BJP सांसद निशिकांत दुबे के माध्यम से पेश कर संसद में शिकायत दर्ज कराई गई है।

क्या है पूरा मामला

बता दें मामला यह है कि BJPसांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि महुआ ने संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे और तोहफे लिए थे। दुबे ने आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा ने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए थे। लोकसभा स्पीकर ने मामले को संसद की एथिक्स कमेटी के पास भेज दिया था। निशिकांत दुबे को महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की जानकारी जय अनंत देहादराई ने ही दी थी। महुआ मोइत्रा ने इन आरोपों को आधारहीन और मानहानिकारक बताया है। इसके बाद मोइत्रा ने दुबे और देहादराई को कानूनी नोटिस भेजा और बाद में दिल्ली हाईकोर्ट में दोनों के खिलाफ मानहानि का मामला दायर कर दिया।

यह भी पढ़ें-

Divyanshi Singh

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago