Atiq Ahmad Shot Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के दौरान दोनों को पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। घटना के बाद पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर घटना को अंजाम देने आए थे। उन्होंने पहचान पत्र भी पहना हुआ था।
बता दें कि हत्या के दौरान पुलिस दोनों को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। वहीं मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अतीक अहमद कह रहा था, “मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम…” बस इतना कहते ही अतीक और अशरफ पर हमलावरों ने हमला कर दिया। तीनों हमलावरों ने गोली चलाने के बाद सरेंडर कर दिया।
गुड्डू मुस्लिम पुराना हिस्ट्रीशीटर है। प्रयागराज के थानों में उसके खिलाफ कई सारे मामले दर्ज है। उमेश पाल की हत्याकांड में भी वह आरोपी है। हत्याकांड के दौरान उसने बमबाजी की थी। इसके साथ ही लखनऊ के एक पुराने मामले में गुड्डू मुस्लिम को जेल हुई थी। हालांकि वह बेल पर बाहर था। अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर के बाद गुड्डू मुस्लिम की मौत की अफवाह भी उड़ी थी। हालांकि बाद में इन सभी अफवाहों का पुलिस ने खंडन किया। बीते दिनों गुड्डु मुस्लिम के राजस्थान के अजमेर में भी छिपे होने की आशंका जताई गई थी।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…