Majithia is Dodging Punjab Police in Drugs Case अकाली नेता बिक्रम मजीठिया अंडरग्राउंड
इंडिया न्यूज़, चंडीगढ
Punjab synthetic drug racket : गत दिवस पंजाब पुलिस ने ड्रग्स मामले में (akali minister bikram majithia) अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस भी कद्दावर नेता पर तब ही हाथ डालना चाह रही थी जब सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जांए। ऐसे में पुलिस ने पहले एफआईआर दर्ज की और फिर मजीठिया को गिरफ्तार करने की योजना बनाई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अकाली नेता ठिकाना बदलने में कामयाब हो गया।
मोबाइल लोकेशन के जरिए मजीठिया को गिरफ्तार करने की फिराक में थी पुलिस Drugs Case
Punjab synthetic drug racket: पंजाब पुलिस बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार करने के लिए उसके मोबाइल फोन की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही थी। (punjab police ride to arrest former akali minister)लेकिन अकाली नेता मजीठिया को पुलिस की योजना की भनक लग गई और वह पुलिस की रेड से पहले ही उस जगह से खिसक गया। जब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम मोबाइल की लोकेशन पर पहुंची तो वहां पुलिस को मोबाइल तो मिला लेकिन वह फरार हो चुका था।
मजीठिया पर आरोप allegations against majithi
Punjab synthetic drug racket: पंजाब अकाली दल के विधायक और कद्दावर (akali minister bikram majithia) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर नशा तस्करी करने वाले आदमी को आश्रय देने गाड़ी और गनमैन मुहैया करवाने नशा सप्लाई करने में मदद करने, पैसे लेने और रेत माइनिंग का अवैध कारोबार करने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने इन सभी आरोपों में मजीठिया पर मामला दर्ज कर एसआईटी गठित कर दी है। पुलिस की टीम लगातार मजीठिया के ठिकानों पर दस्तक दे रही है लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा है।
Connect With Us : Twitter Facebook