India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: राजस्थान के अजमेर में एक होटल की दूसरी मंजिल के कमरे की खिड़की से कथित तौर पर गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने सोमवार (24 जून) को यह जानकारी दी। यह घटना रविवार को डिग्गी बाजार स्थित गैलेक्सी पैलेस में हुई। क्लॉक टॉवर एसएचओ दिनेश चौधरी ने यह जानकारी दी कि हंसमुख भाई और उनकी पत्नी आफरीन गुजरात के सूरत से अजमेर शरीफ दरगाह की तीर्थयात्रा पर आए थे और अपने चार बच्चों के साथ होटल में ठहरे थे। बच्चों में डेढ़ साल का कार्तिक भी शामिल था।
खिड़की से गिरकर बच्चे की मौत
बता दें कि दोपहर में कार्तिक खुली खिड़की के सामने खेल रहा था। जिस पर लोहे की जाली या ग्रिल नहीं थी, तभी वह गिर गया। वहीं परिवार उसे जेएलएन अस्पताल ले गया, जहां उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। पुलिस ने बताया कि सुबह उसकी मौत हो गई। दिनेश चौधरी ने बताया कि परिवार ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
क्या संसद में हंगामे वाली विपक्ष की राजनीति बंद होनी चाहिए, जानें लोगों की राय-Indianews
इस प्राइवेट कॉलेज में MBBS की फीस है मात्र ₹3000! AIIMS छोड़ बच्चे यहां ले रहे है एडमिशन-IndiaNews