India News (इंडिया न्यूज),Pushpak Express accident:महाराष्ट्र के जलगांव में परांदा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हुआ है। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदने लगे। इस दौरान कई यात्री दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर मर गए। एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन पुलिंग के बाद ट्रेन ने ट्रैक पर आई दूसरी ट्रेन के यात्रियों को कुचल दिया। कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका है।

एएनआई के मुताबिक, महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन में आग लगने के शक के चलते अपने कोच के बाहर खड़े थे। इस दौरान वे कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।

कैसे हुआ हादसा

पुष्पक एक्सप्रेस परांदा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी। ट्रेन के मोटरमैन ने जब ब्रेक लगाया तो पहियों से आग की चिंगारियां निकलने लगीं। इससे यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है। इससे महिलाओं और बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन में बैठे लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई।

भयभीत लोग कोच से कूदने लगे। इनकी संख्या 35 से 40 बताई जा रही है। इन यात्रियों ने यह नहीं देखा कि दूसरी ट्रेन भी आ रही है। नतीजा यह हुआ कि यात्री बेंगलुरु एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इसमें कई लोगों की मौत हो गई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

खबर अपडेट हो रही है…

‘मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा’, बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?

राजस्थान में सियासी हलचल तेज, CM भजनलाल शर्मा ने वसुंधरा राजे से की मुलाकात,क्या होगा मंत्रिमंडल का विस्तार?