India News (इंडिया न्यूज),Meerut House Collapsed: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां एक तीन मंजिला मकान ढह गया है और मलबे में 10 से ज्यादा लोग और जानवर दबे हुए हैं। इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। जो मकान गिरा है उसके मालिक का नाम नफ्फो अलाउद्दीन है और इस मकान के नीचे एक डेयरी चल रही थी। यह हादसा मेरठ के जाकिर कॉलोनी गली नंबर 8 का है। इस हादसे के बाद मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए आसपास के इलाकों से भी लोग पहुंच गए हैं।

मुख्यमंत्री ने दिया यह निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में हुए हादसे का संज्ञान लिया, मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहत एवं बचाव टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

इस घटना पर मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने कहा, “ज़ाकिर कॉलोनी में एक इमारत गिर गई है। इसके नीचे 8-10 लोग फंसे हुए हैं। बचाव अभियान चल रहा है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ को सूचित कर दिया गया है।” इसके साथ ही एडीजी डीके ठाकुर ने कहा कि 8 लोगों के फंसे होने की आशंका है. अमरोहा और सहारनपुर से एसडीआरएफ की टीमें बुलाई गई हैं, मुख्यमंत्री खुद निगरानी कर रहे हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है।

बस बहुत हो गया…जाग गए Bangladesh के हिंदू, Yunus के फेलियर पर जड़ें 8 थप्पड़?

इस तारीख को खत्म हो जाएगा Russia-Ukraine में मौत का तांडव? PM Modi दिखाएंगे ऐसी ताकत, देखकर फटी रह जाएंगी दुनिया की आंखें