Major Accident In UP

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Major Accident In UP यूपी के रामपुर जिले (Rampur District) में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। कल रात टांडा इलाके में सीकमपुर चौराहे के पास यह हादसा हुआ। टांडा के एसडीएम  राजेश कुमार (SDM) के अनुसार घायल हुआ व्यक्ति हादसे का शिकार हुई कार का ड्राइवर है। सभी हताहत उत्तराखंड में शादी समारोह से वापस आ रहे थे।

शादी से मुरादाबाद के जयंतीपुर लौट रहे थे हताहत (Major Accident In UP)

एसडीएम (SDM) राजेश कुमार ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग शादी समारोह से मुरादाबाद के जयंतीपुर में अपने घर वापस आ रहे थे। कार तेज रफ्तार थी और चालक को सड़क पर बने ब्रेकर का पता नहीं लगा और वह पलट गई। करीब दस बजे यह हादसा हुआ। पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हताहतों को कार से बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लिए व ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्नाव में दुर्घटना में 3 पुलिसकर्मियों की मौत

उन्नाव (Unnao) में भी कल रात सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे।

उनकी 112 पीआरवी सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के तहत करौंदी इलाके से सफीपुर स्थित पेट्रोल पंप की तरफ जा रही थी। इस बीच सफीपुर की ओर आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पीआरवी पर पलट गया और उसमें बैठे सभी पुलिसकर्मी नीचे दब गए। इनमें से दो महिला कर्मियों सहित तीन की मौत हो गई।

Major Accident In UP

Also Read : Kanpur Big Accident: इलेक्ट्रिक बस मौत बनकर दौड़ी, छह लोगों की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook