इंडिया न्यूज़, पटना न्यूज़: बिहार की राजधानी पटना में हो रही भारी बारिश हो रही है। इसी बीच बाइक पर आज बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। वाहन की टंकी फटने से पेट्रोल में आग लग गई। शहर के गांधी मैदान से कुछ दूर स्थित पटना के पुराने हथुआ मार्केट में आग लग गई। आग ने मार्किट की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पाया। इस दौरान पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा। राहत की बात यह रही कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। हथुआ मार्केट पटना के सबसे पुराने बाजारों में से एक है। इस मार्किट का नाम हथुआ महाराज के नाम पर रखा गया है। साल 1970 में बाद आयी थी जिससे इस मार्किट को काफी नुकसान पंहुचा था और अब इस आग ने भी काफी नुकसान पहुंचाया है।

फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने जल्द संभाला मोर्चा

पटना में चल रही बारिश के कारण सुबह में लोग घरों में थे, इस कारण आग लगने की घटना का काफी समय बीत जाने के बाद पता चला। घटना कैसे हुई ये समझ में आने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की गाडि़यां भी तुरंत पहुंच गईं। इस बीच स्‍थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए थे। स्थानीय लोगो की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।

बाइक पर बिजली गिरने से लगी आग

स्थानीय दुकानदार विष्णु अग्रवाल ने बताया कि बिजली गिरने से आज सुबह के समय मार्किट में आग लग गई। बाजार में खड़ी एक बाइक पर ये बिजली गिरी जिससे उसकी पेट्रोल की टंकी फट गई। टंकी फटने से पेट्रोल में आग लग गई। यह आग दुकानों तक पहुंच गयी। ये आग काफी दूर तक फेल गई। सुबह होने तक 10 दुकानों में आग लग चुकी थी।

करोड़ो का कपडा हुआ जलकर खाख

दमकल विभाग के डीआइजी विकास कुमार ने घटनास्‍थल का मुआयना किया। आग लगने से मार्किट में कितने का नुकसान हुआ है उसका अभी तक आकलन नहीं लग पाया है। जबकि , करोड़ो का कपडा जलने की बात सामने आ रही है। बजार के दुकानदारों ने इसका खुलासा किया है।