India News (इंडिया न्यूज), Rishikesh: जीआरपी के एक अधिकारी ने मंगलवार (11 जून) को बताया कि लापता हाथ-पैर, एक अज्ञात महिला के बताए जा रहे हैं। जिसका कटा हुआ शव हाल ही में इंदौर में दो बैगों में भरा मिला था। ये शव ऋषिकेश में एक ट्रेन से बरामद किए गए हैं। राजकीय रेलवे पुलिस ने रविवार को डॉ. अंबेडकर नगर-इंदौर पैसेंजर ट्रेन से दो बैगों में भरा हुआ शव बरामद किया। जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि सोमवार दोपहर इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर से ऋषिकेश पहुंची ट्रेन में प्लास्टिक के बैग से कटे हुए हाथ-पैर बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि सिर से कमर तक का शरीर का हिस्सा ट्रेन में छोड़े गए ट्रॉली बैग में मिला, जबकि निचला हिस्सा प्लास्टिक बैग में मिला।
ट्रेन में मचा हड़कंप
संजय शुक्ला ने कहा कि सुरागों से पता चलता है कि दो दिनों के भीतर इंदौर और ऋषिकेश में अलग-अलग यात्री ट्रेनों में मिले शरीर के अंग एक ही लड़की के हैं। हालांकि, हम इसकी पुष्टि के लिए इन अंगों का डीएनए मिलान करवाएंगे। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में ट्रेन में मिली पीड़िता के हाथ पर एक महिला और एक पुरुष का नाम अंकित है। जिससे पता चलता है कि वह या तो गुजरात या मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र की थी। वहीं महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने chopped body found on trainके लिए इंदौर और उसके आसपास के रेलवे स्टेशनों पर लगे करीब 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
Video: चंद्रबाबू नायडू से मिलने के लिए काफिले के पीछे दौड़ी महिला, बुखार से थी पीड़ित -IndiaNews