इंडिया न्यूज, श्रीनगर, (Major Road Accident In Rajouri District): जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग में आज फिर बड़ा सड़क हादसा हो गया। राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके में आज यात्री बस खाई में गिर गई। हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है, इसलिए मृतक संख्या बढ़ सकती है। गौरतलब है कि कल सवजियां इलाके में एक मिनी गहरी खाई में गिर गई थी और इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 25 घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद को टीआरएफ के आतंकियों ने दी धमकी
हादसे की सूचना के बाद पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव का काम शुरू किया। बुधवार को पुंछ के सीमावर्ती इलाके सवजियां में हुए सड़क हादसे में 12 मौतों के साथ 27 लोग घायल हुए थे। सूत्रों के अनुसार अब तक मौके से आठ शवों को बरामद किया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : तालिबान ने अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब लेकर भारत आ रहे सिखों के समूह को रोका
पुलिस ने बताया कि आज हुए हादसे का शिकार हुई बस जम्मू से पुंछ की तरफ जा रही थी। इस बीच जब यह मंजाकोट इलाके के पहाड़ी इलाके डेरी रैलियोट से गुजर रही थी, तभी चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और बस सीधी खाई में जा गिरी। कुछ लोकल लोगों ने बस को गिरते देख लिया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
एक स्थानीय नागरिक के अनुसार अब तक करीब आठ शव बाहर निकाले गए हैं। इन सभी की मौके पर ही हो गई थी। पुलिस व सेना के साथ इलाके के लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। नागरिक के अनुसार घायलों की संख्या 26 के करीब है। डीसी व एसएसपी राजौरी भी सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच गए और मौके पर स्थिति का जायजा लेने के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने घायलों को बेहतर सुविधा दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…