India News (इंडिया न्यूज़), Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षाबलों ने सोमवार देर रात को एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद कर बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। IED को नगरोटा के पंजगराई इलाके में सड़क किनारे रखा गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि सैनिक काफिले या अमरनाथ यात्रियों के काफिले को उड़ाने के लिए आईडी का इस्तेमाल होना था।
बम निरोधक दस्ता ने नष्ट किया IED
देर रात मामले की सूचना मिलने पर नगरोटा पुलिस, आतंक रोधी दल और पुलिस का बम निरोधक दस्ता समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची। जिसके बाद उन्होंने बरामद हुए IED को नष्ट कर दिया। इसे लेकर एसएसपी जम्मू चंदन कोहली का कहना है कि हाईवे किनारे एक संदिग्ध वस्तु दिखाई देने की सूचना मिलने पर मौके पर बम निरोधक दस्ते को भेजा गया। इससे ज्यादा मामले से जुड़ी कोई जानकार फिलहाल सामने नहीं आई है।
घटना के बाद हाईवे पर अलर्ट जारी
सूत्रों के मुताबिक, IED को एक पॉलिथीन में नगरोटा के पंजगराई स्थित हाईवे किनारे रखा गया था। इस घटना के बाद पूरे हाईवे पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं जम्मू से नगरोटा जाने वाले हाईवे पर देर रात तक आने जाने वाले वाहनों की गहन जांच की गई। बम निरोधक दस्ते की मदद से रात में करीब 1:30 बजे तक IED नष्ट किया गया।
Also Read: