इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। आमतौर पर अगर हम घर बनाने की सोचते हैं तो भवन निर्माण से जुड़े कई विशेषज्ञों की जरूरत होती है लेकिन आज बाजार में इस क्षेत्र में कई स्टार्ट अप बेहतरीन काम कर रहे हैं जो लोगों की कई समस्याओं का हल खोजने में लगे हुए हैं। इंदौर में मेक माय हाउस डॉट कॉम नाम का स्टार्टअप (make my house dot com startup in indore) एक इसी तरह का स्टार्ट अप है जो इस क्षेत्र से जुड़े तमाम पेशेवर लोगों को उन मालिकों से जोड़ने का काम कर रहा है जो भवन निर्माण की योजना पर काम कर रहे हैं।
यह स्टार्टअप, नए निर्माण की योजना बना रहे विभिन्न प्रोजेक्ट मालिकों का देशभर के आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डिजाइनर्स से सीधा संवाद कराता है, साथ ही प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जरूरतों को इस प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने की सुविधा भी देता है ।
2016 में हुसैन जौहर और मुस्तफा जौहर द्वारा स्थापित माय हाउस डॉट कॉम (My House dot com founded by Hussain Johar and Mustafa Johar) आपके सपनों के घर को सच में बदलने के लिए आज बाजार में लोकप्रिय हो चुका है। हुसैन जौहर कहते हैं परिवार के लोग कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम कर रहे थे तो हमने भी सोचा कुछ हटकर इसी क्षेत्र में कुछ बेहतर किया जाए। हम आनलाइन माध्यम से कंस्ट्रक्शन के प्रोफेशनल पार्ट को लेकर आये।
इंदौर के आसपास आर्किटेक्ट की पहुंच नहीं थी लिहाजा हमने इसकी पहुंच बनाने के लिए आनलाइन प्रमोशन करने की ठानी। उस समय हमारे जेहन में ये आईडिया था लोग अपनी जरूरतों के सामान को आनलाइन बड़ी संख्या में मंगवा रहे हैं। इसे देखते हुए हमने तकनीक से जुड़कर सीधे लोगों तक पहुँचाने की कोशिशें शुरू की। इसी का परिणाम है आज बड़ी संख्या में लोग इस स्टार्ट अप की सेवाओं का लाभ उठाते दिख रहे हैं।
अपने अभी तक के सफर के बारे में बात करते हुए हुसैन जौहर, संस्थापक, मेक माय हाउस डाट काम कहते हैं डिजाइनिंग में हमारे जूनून और बाजार में इस क्षेत्र से जुड़े पेशेवरों की कमियों ने हमें मेक माय हाउस डाट काम की शुरूआत करने के लिए प्रेरित किया। आज हम 500 प्रोजेक्ट प्रतिमाह कर रहे हैं जिसमें हमारे पास एक बड़ी टीम काम कर रही है।
2 लोगों की टीम से शुरू हुआ हमारा सफर आज 200 कर्मचारियों तक जा पहुंचा है। आज हमारे साथ 10,000 से अधिक लोग जुड़े हैं जिनके माध्यम से प्रोजेक्ट मालिक अपनी पसंद की योजना को चुन सकते हैं।
भारत में कंस्ट्रक्शन उद्योग (construction industry in india) के लिए अच्छे डिजाइनर और कान्ट्रैक्टर को ढूंढना बहुत मुश्किल काम है लेकिन हमारे इस स्टार्ट अप ने आज लोगों की तमाम समस्याओं को खत्म कर दिया है। आज हमारे स्टार्ट अप ने 15000 प्रोजेक्ट पूरे कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
हुसैन जौहर कहते हैं हमारा ये स्टार्ट अप देश में टाप 25 स्टार्ट अप में जगह बनाने में कामयाब रहा है और उन्हें इस बात की खुशी है दुबई में उन्हें एक स्टार्ट अप समिट में भारत को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला।
इन्दौर से उन्हें इस समारोह में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला जिसने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश इस क्षेत्र में प्रमोट हुआ है जिस कारण वो बहुत खुश हैं।
हुसैन जौहर कहते हैं आज वो 2 हजार से अधिक शहरों में काम कर रहे हैं लेकिन अब उनकी योजना मध्य प्रदेश के 3 हजार गाँवों में सहयोगी कार्यक्रम शुरू करने की है। हम इसके बारे में लोगों को जागरूक करने का काम भी शुरू करने वाले हैं।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में हमने 45 मिलियन का शानदार टर्न ओवर (Turnover of My House dot com for financial year 2020-21) हासिल कर अपने बढ़ते कदमों के बोलते निशान छोड़े हैं। तेजी से बढ़ते इस बड़े बाजार में अभी शहरों के साथ गांवों में भी अनगिनत संभावनाएं मौजूद हैं जिस पर काम करने के लिए वो एक बड़ी कार्ययोजना तैयार करने पर विचार कर रहे हैं।
हुसैन जौहर कहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) स्टार्ट अप को लेकर अच्छा काम कर रहे हैं इससे युवाओं को काफी लाभ मिला है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इंदौर को स्टार्ट-अप राजधानी के रूप में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जिसकी हम सराहना करते हैं।
प्रदेश की नई स्टार्टअप नीति 2022 लांच (New Startup Policy 2022 is being launched) हो रही है और हमें भी इसमें अपने स्टाल लगाने और इस क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से मिलने और संवाद करने का मौका मिलेगा जिस कारण हम बहुत खुश हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 13 मई को इंदौर में आयोजित हो रहे स्टार्ट-अप समारोह में वर्चुअली शामिल होना प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है। इससे मध्य प्रदेश में नए स्टार्ट अप को गति मिलेगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें: नर्सिंग सिस्टर अब होंगी नर्सिंग अफसर, पंजाब सरकार ने लिया ये फैसला…
यह भी पढ़ें: पहली बार विधायक बने आप विधायकों को मास्टर जी से ट्रेनिंग दिलाने की तैयारी
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…