गणेश चतुर्थी आने वाली है भक्तों में अभी से गणेश चतुर्थी को लेकर खुशी है। इस त्योहार पर भगवान गणेश को उनके सबसे प्रिय मोदक से भोग लगाया जाता है। आप इस गणेश चतुर्थी पर मोदक बनाकर गणेश जी को भोग लगा सकते हैं और आप इसे व्रत में भी खा सकते हैं। इस मोदक को मखाने और ड्राई फ्रूट्स के साथ बनाया जाता है।
मखाना मोदक के लिए सामग्री
मखाना मोदक की रेसिपी
1.मखाना के मोदक बनाने के लिए पहले किसी पैन में मखाने को धीमी आंच पर सूखा भून लें। जब मखाने का रंग बदलने लगे तो इसे गैस से उतार लें।
2.अब पैन में 1 चम्मच घी डालें और इसमें कटे हुए बादाम और कुटे काजू को डालकर भून लें।
3- इसमें नारियल का बुरादा मिक्स कर दें और फिल इसे मिलाते हुए भून लें। इसमें पिस्ता डालकर भी हल्का भून लें।
4- इसी पैन में दूध डाल कर तेज गैस पर उबलने के लिए रख दें। अब मखाने को हल्का ठंडा होने पर मखाने को पीस लें।
5- दूध को चलाते रहें इसे 15-20 मिनट पकाने के बाद चीनी डाल दे। अब चीनी को घुलने तक दूध को पका लें।
6- चीनी पूरी तरह घुल जाए तो इसमें पिसा हुआ मखाना पाउडर डाल कर मिला लें और ड्राई फ्रूट्स डाल दें।
7- इसमें इलाइची डालकर इसे थिक डो जैसा बनाकर तैयार कर लें। एक बाउल में निकाल कर ठंडा करें।
8- अब मोदक के सांचे को घी से ग्रीस करें और इसमें डो डालकर अच्छी तरह दबाकर मोदक की शेप बना लें.
9- मोदक के सांचे(MOLD)को खोल कर मोदक निकाल लें और सारे मोदक इसी तरह बना लें।
इससे आप गणपति का भोग लगाएं और खुद भी खाएं।
ये भी पढ़े- Yami Gautam: पति आदित्य के साथ यामी गौतम ने हिमाचल के नैना देवी मंदिर में की पूजा, शेयर की तस्वीरें
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: रानीपोखरी क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने हर किसी को…
India News (इंडिया न्यूज),Dehradun News: देहरादून के आईडीपीएल क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: एक ऐसा प्रेम जो बंधनों को तोड़कर जीने की…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर के खैरथल के दांतला गांव में 22 साल…
Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 की थीम 'समय का तांडव' थी। यह सीजन…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के आरा जिले में रविवार शाम एक सनसनीखेज…