India News

Malai Kofta Recipe: रेस्तरां स्टाइल मलाई कोफ्ता बनाने के लिए अभी नोट करें ये रेसिपी

घर में मलाई कोफ्ता बनाना कुछ लोगों को मुश्किल लगता है, लेकिन आज हम आपसे मलाई कोफ्ता की बड़ी ही सिंपल रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं मलाई कोफ्ता रोटी, नाना या फिर मिक्सी रोटी के साथ बहुत टेस्टी लगता है घर में मलाई कोफ्ता बनाना कुछ लोगों को मुश्किल लगता है, लेकिन आज हम आपसे मलाई कोफ्ता की बड़ी ही सिंपल रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं इससे आपका कोफ्ता एकदम मुलायम और टेस्टी बनेगा इसकी ग्रेवी एकदम मार्केट के जैसी बनेगी आइये जानते हैं होटल स्टाइल मलाई कोफ्ता की रेसिपी।

मलाई कोफ्ता की सामग्री

1.250 ग्राम पनीर

2.3 बड़े प्याज

3.1 मीडियम उबला आलू

4.अदरक

5.1-2 टी स्पून कॉर्न फ्लार

6.4-5 काजू

7.8-10 किशमिश

8.तरबूज के बीज

9.आधा चम्मच इलाइची पाउडर

10.जीरा

11.दालचीनी का एक टुकड़ा

12.कसूरी मेथी

13.फ्रेश क्रीम

14.2-3 लौंग

15.नमक

16.स्वादानुसार

17.पकाने के लिए तेल

मलाई कोफ्ता की रेसिपी

1.मलाई कोफ्ता बनाने के लिए आप करीब 250 ग्राम पनीर लें उसे कद्दूकस कर लें इसके साथ 1 मीडियम उबला आलू भी कद्दीकस कर लें।
2.अब इसमें 1-2 टी स्पून कॉर्न फ्लार पाउडर मिलाएं इसमें स्वाद के हिसाब से नमक और थोड़ा चॉप किया हुआ अदरक डालें।
3.सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें एक बाउल में 4-5 काजू छोटे टुकड़ों में कटे हुए, 8-10 किशमिश कटी हुई और आधा चम्मच इलाइची पाउडर और चाटमसाला डालकर मिक्स कर लें।
4.कोफ्टे के मिश्रण से एक छोटी बॉल जितनी शेप का मिक्सचर लें और उसमें तैयार किए हुए थोडे़ से काजू किशमिश फिल करके गोल कर लें।
5.आपको सारे कोफ्ते ऐसे ही तैयार करने हैं अब इन्हें कॉर्नफ्लार पाउडर में हल्का लपेटते हुए डीप फ्राई कर लें आपको गोल्डन ब्राउन होने तक कोफ्ते फ्राई करने हैं।
6.अब ग्रेवी के लिए 3 बड़े प्याज, 7-8 काजू, आधा स्पून खसखस और थोड़े तरबूज के बीज डाल दें और इन्हें 1 कप पानी डालकर कुकर में 2  सीटी लगा लें।
7.प्रेशर निकलने के बाद प्याज को बारीक पीस लें और पेस्ट तैयार कर लें, अब पैन में ऑयल डालें इसमें जीरा, 2 हरी इलाइची, 2-3 लौंग, 1 बड़ी इलाइची, दालचीनी का एक टुकड़ा डाल दें।
8.अब इसमें पिसी हुई प्याज डालें और 1 स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दें, मसाले को भूनते रहें और इसमें 1-2 स्पून ब्लैंड की हुई दही डाल दें।
9.ग्रेवी में इलाइची पाउडर, गरम मसासा और कसूरी मेथी डाल दें, इसके बाद फ्रेश क्रीम मिक्स कर दें स्वाद के हिसाब से इसमें नमक और थोड़ी काली मिर्च का पाउडर डाल दें।
10.ग्रेवी तैयार है अब इसमें आपको कोफ्ता डालने हैं गर्मागरम मलाई कोफ्ता बनकर तैयार हैं।

Divya Gautam

Recent Posts

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं व पर्यटकों को 300 बेड वाली डीलक्स डॉर्मेटरी में मिलेंगी उच्च स्तरीय सुविधाएं,जल्द शुरू होगा कार्य

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…

7 hours ago

दक्ष पुलिस ही करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा, महाकुंभ में ड्यूटी के लिए रिटेन ‘टेस्ट’ दे रहे पुलिसकर्मी

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…

7 hours ago

प्राकृतिक खेती से गंगा को प्रदूषणमुक्त बना रही योगी सरकार, 27 जनपदों में रसायनमुक्त खेती को दिया जा रहा बढ़ावा

India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…

8 hours ago

अपने सिपहसालार की हत्या के बाद बौखलाए पुतिन, यूक्रेन को दे डाली अंतिम चेतावनी, सुनकर थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की

Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…

8 hours ago