प्रधानमंत्री से बात करके मलाणा की निरमा देवी ने कहा – धन्य हो गई
इंडिया न्यूज, कुल्लू:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ आज हिमाचल प्रदेश में 18 प्लस की शत-प्रतिशत आबादी को कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज प्रदान करने पर एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट योगदान करने वाले अनेक व्यक्तियों के साथ प्रधानमंत्री ने सीधा संवाद किया। इसी कड़ी में कुल्लू के ऐतिहासिक गांव मलाणा की आशा वर्कर निरमा देवी के साथ प्रधानमंत्री ने काफी देर तक संवाद किया और मलाणा जैसे देवास्था के केन्द्र में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के बारे में निरमा देवी से जाना।
निरमा देवी ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि मलाणा में स्थानीय आराध्य देवता जमलू के आदेश के बिना कोई कार्य नहीं किया जा सकता। देवता की अनुमति से लोग अपनी परम्पराओं, रीति-रिवाजों और दिनचर्या के कार्यों को करते हैं। निरमा ने बताया कि मलाणा के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार करना एक बहुत बड़ी चुनौती थी। निरमा ने स्थानीय बोली में देव कार्यों से जुड़े लोगों तथा स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को वैक्सीन की उपयोगिता के बारे में बताया। निरमा देवी ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि मलाणा का अपना लोकतंत्र है और यहां का शासन और प्रशासन स्थानीय देवता की अनुमति से चलता है जिसमें बाहरी हस्तक्षेप न के बराबर है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मलाणा कुल्लू का दूरदराज का एक ऐतिहासिक गांव है और वह स्वयं भी इस गांव में जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मलाणा ने लोकतंत्र मार्गदर्शन की दिशा में अलग भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि मलाणा में स्पैन के माध्यम से वैक्सीन पहुंचाना कठिन काम था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने पर यहां के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
गौरतलब है कि उपायुक्त आशुतोष गर्ग लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए वैक्सीन सहित व स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित स्वयं मलाणा पहुंचे तो लोगों में एक नई आस जगी और अलग सी खुशी लोगों के चेहरों पर दिखाई दी। निरमा देवी ने भी उपायुक्त का संदेश स्थानीय बोली में लोगों तक पहुंचाया और अंत: सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए राजी हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो दिन मलाणा रुककर सभी 701 लोगों का वैक्सीनेशन किया।
निरमा देवी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से वातार्लाप करके वह धन्य हो गई और इसकी खुशी निरमा के चेहरे पर साफ झलक रही थी। निरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री से बात करके उनका मनोबल बढ़ा है।
‘४’’४-स्रे
India News (इंडिया न्यूज),CM Sukhu: CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भोटा अस्पताल को…
India News RJ(इंडिया न्यूज़), Rajasthan By Election Results: राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए…
Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे पर विष्णु जैन ने बताया कि उनकी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से चलने…
India News(इंडिया न्यूज)Jaipur hotel:राजस्थान के जयपुर में एक दोस्त ने अपनी सूझबूझ से दूसरे दोस्त…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), Neha Singh Rathore ON Kejriwal : 'यूपी में का बा?' और…