India News (इंडिया न्यूज), Kharge On Mahakumbh: प्रयागराज में महाकुंभ जारी है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐसा बयान दिया है। जिससे एक बार फिर कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा नेताओं के महाकुंभ स्नान को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, ‘गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं होगी।’ आपको बता दें कि, भाजपा-आरएसएस पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘वे कहते हैं ‘हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग मत ढूंढो’ लेकिन लोगों को ऐसा करने के लिए उकसाते रहते हैं।’
खड़गे ने क्या-क्या कहा?
महू में बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘भाजपा नेताओं में गंगा में डुबकी लगाने की होड़ लगी हुई है। गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं होगी। मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता।’ उन्होंने कहा, ‘आरएसएस-भाजपा देशद्रोही हैं। गरीबी और बेरोजगारी से मुक्ति चाहिए तो संविधान की रक्षा करो।’ आगे उन्होंने कहा कि, ‘मोदी और शाह ने मिलकर इतने पाप किए हैं कि वे 7 जन्मों में भी स्वर्ग नहीं जाएंगे। भाजपा वाले मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूंढ रहे हैं, शिवलिंग ढूंढ रहे हैं।
भागवत के बयान पर किया पलटवार
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर पलटवार करते हुए खड़गे ने कहा कि, एक तरफ भागवत कहते हैं कि ऐसा मत करो और दूसरी तरफ वे भी ऐसा ही करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आज भाजपा-आरएसएस के लोग कांग्रेस को गाली देते हैं, लेकिन उन्होंने देश की आजादी के लिए कुछ नहीं किया। ये लोग आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के साथ थे। इन्होंने अंग्रेजों के लिए काम किया। इनका आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है। इसलिए आपको एकजुट होकर इन लोगों को सबक सिखाना होगा और अपने अधिकारों की रक्षा करनी होगी।’
गंगा में नहाने को लेकर खड़गे ने क्या कहा?
गंगा में नहाने को लेकर खड़गे ने कहा, ‘अरे भाई, क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है? क्या आपको खाना मिलता है? मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता। अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। लेकिन आप मुझे बताइए, जब कोई बच्चा भूख से मर रहा है, कोई बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है, कोई मजदूर मजदूरी नहीं पा रहा है, तब ये लोग प्रतियोगिताओं में डुबकी लगाने के लिए हजारों रुपए खर्च कर रहे हैं। जब तक टीवी पर कोई अच्छी खबर नहीं आ जाती, तब तक ये डुबकी लगाते रहते हैं। ऐसे लोग देश का भला नहीं करने वाले हैं।’