India News (इंडिया न्यूज), Mallikarjun Kharge On Poverty: सोमवार 27 जनवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश के महू में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित किया। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी नहीं मिटेगी। उनका यह तंज ऐसे समय आया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं। इस पर अब भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें चुनौती दी है।

अमित शाह ने अपने परिवार के साथ डुबकी लगाई

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अमित शाह ने अपने परिवार के साथ डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई संत भी थे। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी स्नान के लिए पहुंचे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 5 फरवरी को प्रयागराज पहुंचकर स्नान करेंगे। इसे लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “बीजेपी नेताओं में गंगा में डुबकी लगाने की होड़ लगी हुई है। गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं होगी, लेकिन मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता।” उन्होंने बीजेपी-आरएसएस के लोगों को ‘देशद्रोही’ भी बताया और कहा कि कांग्रेस धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

संबित पात्रा ने कांग्रेस नेताओं को चुनौती दी

मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “महाकुंभ लाखों वर्षों से आस्था का प्रतीक रहा है। पूरी दुनिया में इसके प्रति श्रद्धा की भावना है। वहीं, एक राजनीतिक दल इसका मजाक उड़ा रहा है। खड़गे जी ने आज जो कहा, वह बहुत दुखद है। उन्होंने कहा कि क्या डुबकी लगाने से गरीबी मिट जाएगी? मैं खड़गे जी, राहुल जी, प्रियंका जी को चुनौती देता हूं कि क्या वे किसी अन्य धर्म की आस्था के बारे में ऐसा कह सकते हैं? हजारों लोग हज के लिए जाते हैं, हम उनका सम्मान करते हैं।”

‘पाक में हिंदू बोर्ड नहीं तो यहां … ‘, धर्म संसद में वक्फ पर देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा प्रहार, बोले- अपना हक लेकर रहेंगे

‘राहुल गांधी को इटली के स्विमिंग पूल में डुबकी लगानी चाहिए’

उन्होंने आगे कहा, “ऐसा बयान शर्मनाक है। यह पहली बार नहीं है जब खड़गे जी ने सनातन के खिलाफ बोला हो। उन्होंने पहले भी कहा था कि अगर हम सत्ता में आए तो सनातन को खत्म कर देंगे। राहुल जी, आप इटली जाकर स्विमिंग पूल में जितनी चाहें उतनी डुबकी लगा लें, लेकिन मां गंगा पर ऐसी टिप्पणी न करें। हमारे लिए गंगा सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि गंगा मां है। एक तरफ आस्था को जिंदा रखने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ इसका मजाक उड़ाने वाले लोग हैं। आज खड़गे जी, राहुल जी और प्रियंका जी को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।”

महाभारत में कौन था वो महागुनि योद्धा जिसकी परीक्षा लेने के लिए शिव जी को धरना पड़ा शिकारी का रूप, दी थी ऐसी चुनौती कि…?