Mallikarjun Kharge: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गुलाम नबी आजाद ने भले ही निशाना साधा हो, लेकिन कांग्रेस में अभी भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की चाहत कम होती हुई नहीं दिखाई दे रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे लेकर कहा है कि “हम राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने के लिए मनाएंगे, क्योंकि उनके अलावा पार्टी के किसी नेता की पूरे देश में स्वीकारोक्ति नहीं है।”
कांग्रेस नेता खड़गे ने राज्यसभा में कहा है कि कोई भी नेता अगर पार्टी का नेतृत्व करने का इच्छुक हो, उसकी देशभर में पहचान होनी ही चाहिए। ऐसे नेता का बंगाल से गुजरात तक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक समर्थन होना चाहिए। उसकी अच्छी मान्यता होना चाहिए और पूरी पार्टी में स्वीकारोक्ति होना चाहिए।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने याद दिलाते हुए कहा कि कैसे सोनिया गांधी को कांग्रेस के सारे वरिष्ठ नेताओं ने कैसे एकजुट होकर अध्यक्ष बनने के लिए मनाया था। इसके साथ ही नए अध्यक्ष को लेकर पूछे गए सवाल पर खड़गे ने कहा कि मुझे राहुल गांधी के अलावा कोई और विकल्प बताइये।
राहुल गांधी अध्यक्ष पद को संभालने के लिए तैयार नहीं हैं? इस सवाल पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनसे इसे लेकर अनुरोध किया जाएगा। उन्हें पार्टी की खातिर, देश की खातिर, आरएसएस और बीजेपी से मिलकर लड़ने और देश को बनाए रखने के लिए अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के लिए मनाया जाएगा।
इसके साथ ही वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का जिक्र करते हुए कहा कि “हम उनसे पूछेंगे, हम उन्हें मजबूर करेंगे और उनसे कांग्रेस अध्यक्ष संभालने का अनुरोध करेंगे। हम उनके पीछे खड़े हैं।”
बता दें कि रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस कार्य समिति यानि की सीडब्ल्यूसी की एक वर्चुअल बैठक होगी। इस बैठक की सोनिया गांधी अध्यक्षता करेंगी। राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनने के पार्टी के कई नेता प्रोत्साहित कर रहे हैं। लेकिन सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, राहुल गांधी अपने रुख पर कायम हैं कि दोबारा वह पार्टी के अध्यक्ष नहीं बनेंगे।
Also Read- हॉट पिंक टी-शर्ट में दिखा कपिल शर्मा का स्वैग, तमन्ना भाटिया को किया टैग
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…