India News (इंडिया न्यूज),Mallu Bhatti Vikramarka: यब नई बात नहीं है तेलंगाना के डिप्टी CM के आवास को बम से उड़ाने की मिली है इससे पहले भी कई बड़े नेता को धमकी मिल चुकी है वहीं कुछ समय पहले एयरपोर्ट, स्कूल और अस्पताल को उड़ाने की धमकियां मिल रही है। अब तेलंगाना के ज्योतिराव फुले प्रजा भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह भवन तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क का आवास है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी कि प्रजा भवन में बम रखा गया है, जो कभी भी फट सकता है।

डिप्टी CM के आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी

इसके बाद पुलिस की टीमों ने बेगमपेट इलाके में प्रजा भवन, जिसे पहले प्रगति भवन के नाम से जाना जाता था उसमे तलाशी अभियान शुरू किया गया था। बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के आपदा प्रतिक्रिया बल सहित विशेष पुलिस टीमों को कार्रवाई में लगाया गया। हालांकि, तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल जांच की जा रही है।

Islamic practices in China: चीन शिनजियांग में इस्लामी प्रथाओं पर लगा रहा रोक, मस्जिदें की गई ध्वस्त- Indianews

बता दें कि, नवंबर तक प्रजा भवन तेलंगाना के मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास था, जब भारत राष्ट्र समिति (BRS) सत्ता में थी। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद यह भवन डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क का आधिकारिक आवास बन गया। कांग्रेस सरकार लोगों की याचिकाएं प्राप्त करने के लिए परिसर के एक हिस्से का उपयोग भी कर रही है।

घटना पर राज्य मंत्री का आया रिएक्शन

इस घटना के बाद राज्य मंत्री सीथक्का ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रजा भवन में कई लोग अपनी समस्याओं को लेकर याचिका लेकर आते हैं। सभी को परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा है। उन्हें किसी पर संदेह नहीं है। कल दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद फ्लाइट को रनवे पर ही रोक दिया गया और यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट दिया गया।

Weather Today: केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश; दिल्ली में लू का प्रकोप जारी-Indianews