India News (इंडिया न्यूज), Nabanna Protest: कोलकाता के आरजी कर कॉलेज और हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के विरोध में छात्रों ने नबन्ना मार्च निकाला है। जिसमें अब भारी बवाल हो गया है। जहां पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया है। साथ ही वाटर कैनन से पानी का बौछार भी किया है। दरअसल प्रदर्शनकारी पश्चिम बंगाल सरकार के सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। जो मुख्यमंत्री बनर्जी को महिलाओं को सुरक्षा नहीं दे पाने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। साथ ही छात्रों ने ममता बनर्जी से इस्तीफे के भी मांग की है।

हर हाल में पहुंचेंगे सचिवालय- प्रदर्शनकारी

बता दें कि, हावड़ा ब्रिज और कोना एक्सप्रेसवे पर संतरागाछी रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शनकारियों को इधर-उधर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। साथ ही आंसू गैस के गोले भी दागे गए। वहीं भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच निकाले जा रहे मार्च में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम नबन्ना पहुंचेंगे। हमें मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए राज्य सचिवालय पहुंचना है। जिनका प्रशासन इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को बचाने और घटना को दबाने की कोशिश कर रहा है।

Mamata Banerjee छात्रों के प्रदर्शन से कांप गईं? Nabanna में तीन लेयर सुरक्षा के पीछे छुपीं CM, आज होगा बड़ा खेला?

बीजेपी ने ममता को बताया छात्र विरोधी

भारतीय जनता पार्टी ने नबन्ना में छात्रों की रैली को रोकने के लिए ममता सरकार पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अगर देश में कोई तानाशाह है, तो वह तानाशाह ममता बनर्जी हैं। सच्चाई सामने आनी चाहिए, जांच एजेंसी सीबीआई को ममता बनर्जी और पुलिस कमिश्नर का पॉलीग्राफ टेस्ट करना चाहिए। सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता और सबसे बड़ी बात यह है कि जब तक ये लोग अपने पदों पर हैं और छात्रों को कुचल रहे हैं। संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा जैसा कि आज उठाया गया है।

Kolkata Rape Murder Case: ‘वो लगातार चिल्ला रही थी इसलिए जोर से गला…’,लेडी डॉक्टर को संजय ने कैसे मारा? दरिंदे ने CBI के सामने उगला सच