India News (इंडिया न्यूज), Mamata Banerjee: अगले साल होने वाली लोकसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टियां अभी से हीं एक्टिव नजर आ रही है। सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए सारी विपक्षी पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है। इसके साथ हीं नेताओं की बयानबाजी भी शुरु हो चुकी है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज (26 अक्टूबर) केंद्र सरकार पर ईडी की रेड और एनसीईआरटी (NCERT) की सिफारिश सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा है।
टीएमसी की चीफ Mamata Banerjee ने देश में हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि ”बीजेपी चुनाव से पहले देशभर में विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी की छापेमारी कर गंदा खेल खेल रही है। मेरा सवाल है क्या बीजेपी के किसी नेता के घर पर एक भी रेड की गई।” वहीं एनसीईआरटी कमेटी की स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ के जगह ‘भारत’ करने से संबंधी सिफारिश पर कहा कि अचानक से ये बात क्यों की जा रही है। उनका इशारा इंडिया गठबंधन के कारण था। इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार का बड़ा निर्णय नोटबंदी और जीएसटी को लेकर कहा कि बीजेपी मोह्म्मद बिन तुगलक की तरह हो गई जो कि इतिहास बदलना चाहती है।
बता दें कि एनसीईआरटी की किताबों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। पैनल द्वारा पुस्तकों के अगले सेट को ‘इंडिया’ के बजाय ‘भारत’ के साथ मुद्रित करने के प्रस्ताव को इसके सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है। उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर सीआई इसाक के अनुसार, एनसीईआरटी किताबों के अगले सेट में इंडिया का नाम बदलकर भारत कर दिया जाएगा। यह प्रस्ताव कुछ महीने पहले दिया गया था और अब इसे स्वीकार कर लिया गया है।
Also Read:
Horoscope 22 November 2024: 22 नवंबर का राशिफल वृष, मिथुन और वृश्चिक राशि के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…