India News (इंडिया न्यूज़),Mamata Banerjee On Modi Govt: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार 21 अगस्त को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सिर्फ 6 महीने और रहेगी, इसके बाद वे सरकार में नहीं रहेंगे। बता दें आज ही ममता बनर्जी ने कहा था कि वो केंद्रीय जांच एजेंसियों के सामने अपना सिर नहीं झुकाएंगी। इतनी ही नहीं सीएम ने कहा कि वो धर्म के आधार पर किसी भी तरह के बैर के खिलाफ हैं।
नफरत पैदा करने के लिए पैसे खर्च किये जा रहे
ममता बनर्जी ने कहा, ”देश में समुदायों के बीच नफरत पैदा करने के लिए पैसे खर्च किये जा रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ”बीजेपी बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कांग्रेस और माकपा का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है।”
प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौटें
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कई युवा रोजगार के लिए बाहर चले जाते हैं, जब अत्याचार होता है तब उनके बारे में जानकारी नहीं मिलती है। कुछ दिन पहले मुंबई में एक घटना हुई जहां प्रवासी मजदूर की मृत्यु हुई।उनके परिवार को हमने सहायता राशि दी लेकिन हम चाहते हैं कि प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौटें और अपने परिवार के साथ रहकर यहां काम करें जिसके लिए हम प्रवासी मजदूरों के लिए 5 लाख रुपए तक के लोन की व्यवस्था कर देंगे।
ये भी पढ़ें – Chandrayaan-3 की लैंडिंग पर अभिनेत्री करीना कपूर खान का बयान, जानें क्या कहा?