देश

ममता बनर्जी ने 2024 को ध्यान में रखकर कैबिनेट में फेरबदल कर सात नये जिले बनाये, क्या है रणनीति

इंडिया न्यूज, कोलकाता, (Mamata Banerjee ) : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी अपनी सरकार में बड़े फेरबदल की तैयारी की है। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने के नाम पर टीएमसी के संगठन में कई मंत्रियों को भेजा है और अब उन्हें सरकार से हटाने की तैयारी में है। हटाए गए मंत्रियों के जगह पर नए मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। ममता बनर्जी ने यह फैसला अगले साल राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव और फिर 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया है।

गौरतलब है कि हाल ही में ममता बनर्जी सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने गिरफ्तार किया था और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से 50 करोड़ रुपये कैश एवं बड़े पैमाने पर सोना बरामद किया गया है। बंगाल की राजनीति को समझने वाले लोग इस बदलाव को पार्थ चटर्जी पर छापे से भी जोड़कर देख रहे हैं।

जिला अध्यक्ष और चेयरमैन के पदों पर की गई हैं कुछ नई नियुक्तियां

टीएमसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि टीएमसी ने चेयरमैन ममता बनर्जी के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष और चेयरमैन के पदों पर कुछ नई नियुक्तियां की है। ममता बनर्जी के ऐलान के बाद मंत्री आसिमा पात्रा और सौमेन महापात्रा को वापस संगठन में भेजा गया है। यही नहीं ममता बनर्जी की सरकार ने 7 नए जिले बनाने की भी तैयारी कर ली है। सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। नए जिलों के नाम बरहामपुर, कांडी, सुंदरबन, बशीरहाट, इच्छामाटी, राणाघाट और बिष्णुपुर होंगे। इस तरह बंगाल में कुल जिलों की संख्या बढ़कर 30 हो जाएगी।

टीएमसी को नए जिलों के गठन से क्या होगा फायदा

एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि प्रशासनिक कामकाज को बेहतर करने के लिए यह फैसला लिया गया है। बंगाल की राजनीति को समझने वाले लोगों का मानना है कि ममता बनर्जी ने एक ओर कैबिनेट में फेरबदल कर सामाजिक समीकरणों को साधने का प्रयास कर रही है।

वहीं दूसरी ओर नए जिले बनाकर क्षेत्रीय अस्मिता को भी भुनाने का प्रयास कर रही है। बंगाल में लंबे समय से नए जिलों के गठन की मांग की जा रही थी। ऐसे में ममता बनर्जी ने नए जिलों से लेकर मंत्रियों तक को बदलकर आगे के समीकरण साध लिए हैं।

सरकार और संगठन के बदलाव में अभिषेक की छाप?

टीएमसी के सूत्रों के अनुसार कैबिनेट फेरबदल में अभिषेक बनर्जी की छाप देखी जा रही है। उनके कहने पर ही कामकाज में कमजोर मंत्रियों को हटाया गया है और उन्हें संगठन में भेजने की तैयारी की गई है। इसके अलावा कई ऐसे नेता जो अब तक पार्टी में काम कर रहे थे, उन्हें सरकार में जिम्मेदारी दी जाएगी।

जिलों में टीएमसी की नई टीमों का गठन किया गया है, जिसमें नए और पुराने नेताओं का एक संतुलन बनाया गया है। कूचबिहार, दक्षिण दिनाजपुर, नादिया दक्षिण, झारग्राम समेत कई जिलों में संगठन में व्यापक फेरबदल किए गए हैं। इन सबका उद्देश्य आनेवाले दिनों में टीएमसी को लाभ दिलाना है।

ये भी पढ़े : अब शूटिंग के लिए किसी लोकेशन पर जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि खुद लोकेशन आएगी निर्माता के पास, जानें कैसे?

ये भी पढ़े : दिल्ली में फिर महंगी होगी शराब, सरकारी ठेके खुलेंगे, 468 निजी शराब की दुकानें 1 अगस्त से होंगी बंद

ये भी पढ़े : अर्पिता की मां को नहीं पता बेटी के पास इतने पैसे हैं, कहा-कभी-कभी आती थी मिलने

ये भी पढ़े : 248 किलो वेट उठाकर संकेत सरगर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता सिल्वर मेडल, चोट से चूके गोल्ड

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Umesh Kumar Sharma

Recent Posts

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को दी जाएगी आरटीआई के उपयोग की जानकारी,डिजिटल माध्यमों से भी होंगे परिचित

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…

2 minutes ago

रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा

India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…

18 minutes ago

‘आक्रमणकारियों को सबक सिखाना जरूरी…’, RSS चीफ मोहन भागवत के बयान पर बोले बाबा रामदेव

India News (इंडिया न्यूज),Mohan Bhagwat Statement: योग गुरु बाबा रामदेव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत…

18 minutes ago

CG News: छत्तीसगढ़ में बलरामपुर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, वार्ड बॉय के भरोसे मरीजों का इलाज

India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी में स्वास्थ्य…

28 minutes ago