India News (इंडिया न्यूज), Mamata Banerjee Resignation Trending: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने देश भर को हिलाकर रख दिया है। अस्पताल जैसी जगह में एक महिला के साथ जो हुआ वो सुनकर हर कोई कांप गया। ये घटना कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेड एंड हॉस्पिटल में हुई। इस केस में कातिल दरिंदा संजय रॉय पकड़ लिया गया है लेकिन अभी भी कई सवालों के जवाब सामने नहीं आए हैं। इसके अलावा गैंगरेप के कयास भी लगाए जा रहे हैं। इस पूरे मामले पर TMC बुरी तरह घिर गई है और सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के इस्तीफे के लेकर बातें शुरू हो गई हैं।

पश्चिम बंगाल से पहले भी महिलाओं पर अत्याचार के केसेस सामने आए हैं और अब कोलकाता के इस दिल दहला देने वाले मामले के बाद सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों का आरोप है कि ममता बनर्जी इस केस में आरोपियों का पक्ष ले रही हैं और इनकी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया है कि ‘ममता बनर्जी ज्यादा समय तक रहती हैं तो पश्चिम बंगाल में कोई महिला सुरक्षित नहीं होगी’। गौरव ने दीदी को मैसेज देते हुए कहा कि ‘आपने अपनी नैतिक जिम्मेदारी नहीं निभाई है और आपको तुरंत इस्तीफा देना चाहिए’।

‘आरोपियों को बचाने की कोशिश…’, कोलकाता मर्डर मामले पर Rahul Gandhi ने तोड़ी चुप्पी

गौरव का आरोप है कि TMC की ओर से ‘उस अपराध के आरोपी को बचाने की कोशिश की, जिसने पूरे देश को स्तब्ध करके रख दिया है’। गौरव ने पश्चिम बंगाल की सीएम को ‘निर्ममता’ कह डाला और उम्मीद जताई है कि सीबीआई जांच पूरी करने के बाद दोषियों को फांसी की सजा दिलाकर इंसाफ करेगी। भाजपा प्रवक्ता ने पश्चिम बंगाल पुलिस की भूमिका और राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पर भी सवाल खड़े किए हैं।

‘पति पीटे तो मुझे फोन न करें…’,Kolkata Rape Case में दीदी के मंत्री ने दिया बड़ा बयान