India News (इंडिया न्यूज), Mamata Banerjee Tight Security At Nabanna Protest: कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत (Kolkata Doctor Rape-Murder Case) ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। लोगों का गुस्सा आरजी कर मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ पश्चिम बंगाल सरकार पर भी फूटा है। सीएम ममता बनर्जी अपनी इमेज बचाने के लुए खुद प्रदर्शन में शामिल हो गईं लेकिन यहां भी उनकी खिल्ली उड़ गई। वहीं, अब सीएम की कुर्सी पर खतरा फिर से मंडराने लगा है क्योंकि छात्र प्रदर्शन पर उतर आए हैं। इस प्रदर्शन से घबराईं ममता ने ऐसे सुरक्षा इंतजाम किए हैं, जिससे सुनने वाले भी दंग रह गए।
Mamata Banerjee के खिलाफ क्या है छात्रों की डिमांड?
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर के रेप और फिर निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद अस्पताल के साथ-साथ सीएम ममता बनर्जी सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठे। केस में कई बार TMC कनेक्शन को उछाला गया। वहीं, अब बात ममता की कुर्सी पर बन आई है। मुख्यमंत्री ममता के इस्तीफे की मांग उठ रही है और इस मांग को लेकर छात्र संगठन ने पश्चिम बंगाल सचिवालय नबन्ना तक विरोध मार्च निकालने का फैसला किया है। ये मार्च आज ही है और इससे पहले ही ममता ने अपनी सुरक्षा इंतजाम तगड़े कर लिए हैं।
CM Mamata Banerjee के खिलाफ नबान्न अभियान को पुलिस ने बताया अवैध, कहा- रैली के लिए नहीं ली गई इजाजत
कितनी तगड़ी है सिक्योरिटी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार को कोलकाता में 6,000 से अधिक पुलिस फोर्स तैनात की गई है। छात्रों के ‘नबन्ना अभियान’ से पहले सीएम ममता बनर्जी ने तीन लेयर सिक्योरिटी सिस्टम तैयार करवाया है। जिसके तहत नबन्ना के आस-पास के इलाके एक किले की तरह सुरक्षित बना दिए गए हैं। कुल 19 जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है, जिनमें कुछ जगहों पर एल्युमीनियम बैरिकेड्स का इस्तेमाल भी हुआ है।
कोलकाता रेप और मर्डर के मामले में आया नया मोड़, CBI के बाद अब ED की हुई एंट्री
पुलिस अधिकारियों के बीच खलबली
इसके अलावा ममता की सिक्योरिटी में लड़ाकू बल, हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वॉड, रैपिड एक्शन फोर्स, क्विक रिएक्शन टीम और कई लोग वॉटर कैन के साथ तैनात किए गए हैं। पुलिस डिपार्टमेंट के कई बड़े अधिकारी इस काम में लगाए गए हैं, जिसमें जॉइंट पुलिस कमिशनर और डिप्टी पुलिस कमिशनर समेत कई अधिकारियों ने हावड़ा ब्रिज, हेस्टिंग्स और हुगली ब्रिज की जिम्मेदारी संभाली है।