India News(इंडिया न्यूज), Bangladesh: पड़ोसी देश बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने और उकसावे से बचने की अपील की। बांग्लादेश में हो रहे घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर विदेश मंत्रालय को जवाब देना चाहिए।
केंद्र के फैसले का पालन करूंगी-ममता बनर्जी
बांग्लादेश में अशांति के बीच ममता बनर्जी ने कहा, “केंद्र के फैसले का पालन करूंगी” पश्चिम बंगाल विधानसभा में संवाददाताओं से बातचीत में सुश्री बनर्जी ने कहा, “मैं पश्चिम बंगाल के सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने और हर तरह के उकसावे से बचने की अपील करूंगी।” उन्होंने कहा, “इस मुद्दे पर केंद्र जो भी फैसला लेगा, हम उसका पालन करेंगे।”
शेख हसीना ने दिया इस्तीफा
बता दें पिछले दो दिनों में अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया। इस विरोध प्रदर्शन में 106 से अधिक लोगों की जान चली गई।