India News(इंडिया न्यूज़), Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की गाड़ी आज (बुधवार) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सीएम बनर्जी के सिर पर चोट आई है। इस घटना को लेकर सीएम बनर्जी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सही समय पर ब्रेक नहीं लगता तो बड़ी घटना हो सकती थी। इस मामले में पुलिस जांच करेगी।
सीएम बनर्जी ने बताया आपबीती
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ ममता बनर्जी ने कहा कि “जब हम रास्ते में थे, दूसरी ओर से एक वाहन आया और मेरी कार से टकराने वाला था। अगर मेरे ड्राइवर ने ब्रेक नहीं लगाया होता तो मैं बच नहीं पाता। अचानक ब्रेक लगाने के कारण मैं डैशबोर्ड से टकरा गया और थोड़ा घायल हो गया। लोगों की दुआओं से सुरक्षित हूं।”
वापस आईं कोलकाता
बता दें कि यह घटना आज (बुधवार) बर्धमान से कोलकाता लौटते समय का बताया जा रहा है। खराब मौसम के कारण ममता बनर्जी कार से लौट रही थीं। उनके काफिले के सामने अचानक एक कार आ गई। जिसके कारण ड्राइवर ने जल्दबाजी में ब्रेक लगा दिया। जिससे मुख्यमंत्री घायल हो गईं।
Also Read:
- Rahul Gandhi in Assam: ’25 केस लगाए हैं, 25 और लगा दीजिए’, सीएम हिमंता बिस्वा पर बरसे राहुल गांधी
- Plane Crash: कनाडा में कंपनी के मजदूरों को ले जा रहा विमान क्रैश, 6 की मौत