India News (इंडिया न्यूज़) Mamata Banerjee Bihar Visit: पटना में 23 जून को विपक्षी पार्टियों के कई दल शामिल होने आ रहे है। पटना के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बैठक की आगुवाई कर रहे है। विपक्ष की एकता को लेकर वो लगातार कई राज्यों का दौरा करते हुए वहीं की मुख्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर चुके है।
बता दें कल होने वाली विपक्ष की बैठक में कई विपक्षी नेता धिरे-धिरें पटना में पहुंच रहे है। इस बैठक में शामिल होने के लिए आज दोपहर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची। वहीं, उनके पटना में पहुंचे के तुरंत बाद सीएम नीतीश कुमार उनसे मिलने पटना के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां दोनों नेताओं ने मुलाकात की।
बता दें कि बैठक के लिए पटना में बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। इस बैठक में 17 विपक्षी पार्टियां शामिल होंगी। 23 जून की सुबह 11:30 बजे से मुख्यमंत्री आवास में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक शुरू की जाएगी। विपक्षी एकजुटता बैठक को लेकर पटना में हर जगह हर तैयारी देखने को मिल रही है।
इस बैठक में नीतीश कुमार के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती समेत लेफ्ट के नेता सीताराम येचुरी और डी राजा भी इस बैठक में शामिल होंगे।
यह भी पढ़े-
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…